Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

गतका मुकाबले में बठिंडा की लड़कियां तीसरे स्थान पर

0
363

गतका फेडरेशन आॅफ इंडिया और पंजाब गतका एसोसिएशन बठिंडा की तरफ से पांचवां पंजाब राज्य ओपन गतका चैंपियनशिप की शुरुआत शनिवार काे तख्त श्री दमदमा साहिब में हाे गई है। जिसकी शुरूआत मौके भाई अमरीक सिंह अंतरिम मैंबर शिरोमणि कमेटी,मनजीत सिंह बप्पियाना मेंबर धर्म प्रचार,बिधि सिंह इंचार्ज मालवा जाेन और बलजिंदर सिंह तूर जरनल सचिव गतका फैडरेशन आफ इंडिया ने शमूलियत की। चैंपियनशिप में 16 जिलों की टीमें भाग ले रही हैं।

तख्त साहिब के भाई डल्ल सिंह दीवान हाल में करवाई जा रही चैंपियनशिप दौरान पंजाब के 16 जिलों के 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। दो दिवसीय चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले रविवार को करवाए जाएंगे। पहले दिन मुकाबलों में अंडर 14 प्रदर्शन मुकाबलों लड़के में लुधियाना की टीम ने पहला, श्री अमृतसर साहिब की टीम ने दूसरा और मुहाले और संगरूर की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि अंडर 14 प्रदर्शन मुकाबले लड़कियां में लुधियाना की टीम ने पहला,संगरूर की टीम ने दूसरा और बठिंडा की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके करन सिंह मैनेजर तख़्त साहब,भोला सिंह इंचार्ज धर्म प्रचार,गुरप्रीत सिंह जज्जल गतका कोच,मनविन्दर सिंह कोआर्डिनेटर जीऐफआई,जगदीश सिंह कुराली कोआर्डिनेटर पीजिए, मंगल सिंह, हरजिन्दर सिंह भी मौजूद थे।

स्टेट ओपन गतका चैंपियनशिप शुरू,16 जिलों के 700 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

पंजाब राज्य ओपन गतका चैंपियनशिप की शुरूआत के मौके पर मौजूद गणमान्य व भाग लेने वाले खिलाड़ी।

क्रिकेट टूर्नामेंट में चिराग कुमार को मिला मैन आॅफ दी मैच का खिताब

रामपुरा फूल| रामपुरा शहर की आर के क्रिकेट अकेडमी की तरफ से करवाए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले दिन के लीग मुकाबले जसनूर इलेवन और ध्रुव इलेवन के बीच हुए। जिसमें जसनूर इलेवन की टीम ने 60 रनों की बढ़त के साथ ध्रुव इलेवन की टीम को हराकर दो प्वाइंट हासिल किए। इस मौके क्रिकेट खिलाड़ी जतिंदर महरा विशेषतौर पर शामिल हुए। मैच में चिराग़ कुमार को मैन आॅफ का मैच, साहिल प्रीत सिंह को बैस्ट कैच का मेडल और बनी को परफॉरमेंस आफ का मैच का खिताब दिया गया। अकेडमी के कोच जसविंदर सिंह ने बताया कि यह टूर्नामैंट हर शनिवार और इतवार को हुआ करेगा और तीसरे हफ्ते इसका फाइनल मैच खेला जाएगा।