- सेक्टर-31 थाना पुलिस ने धारा 420 और धारा 120 बी के तहत किया मामला दर्ज
- आरोपियों की गिरफतारी के बाद ही खुलासा होगा कि कितने रुपयों में की जाती थी मदद
चंडीगढ़. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की परीक्षा में हुई कैंडिडेट्स की मदद को लेकर मिली शिकायत के आधार पर सेक्टर-31 थाना पुलिस ने डीडीआर के आधार पर धारा 420 यानी धोखाधड़ी करना और धारा 120 बी यानी साजिश के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इंडस्ट्रियल एरिया फेज दो स्थित रेनबो वेब वर्ल्ड में रेलवे विभाग की नौकरी के लिए परीक्षा हुई। इस पर परीक्षा में हिस्सा लेने पहुंचे एक कैंडिडेट ने रेलवे बोर्ड को इमेल के माध्यम से शिकायत लिखी थी।
शिकायत में बताया गया था कि परीक्षा के दौरान निरीक्षक कैंडिडेट को जवाब देने में मदद कर रहे थे। इसके आधार पर रेलवे बोर्ड ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक की। फुटेज में देखा कि जैसा मेल में बताया गया है वैसे ही कुछ निरीक्षक कैंडिडेट की मदद कर रहे थे।
बात सामने आने पर रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के चीफ ऑफिस सुपरिंटेंडेंट दिनेश बिष्ट ने सेक्टर-31 थाना पुलिस को लिखित में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच की और अब मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक इस मामले में वह जल्द ही डाटा हासिल करेंगे। जिसमें उस दिन ड्यूटी पर आए निरीक्षक की डिटेल हासिल की जाएगी। फुटेज की जांच भी की जाएगी और जिस निरीक्षक की मिलीभगत सामने आएगी उसे
गिरफ्तार किया जाएगा।
गिरफ्तारी के बाद होगा खुलासा: निरीक्षक की गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा होगा कि कैंडिडेट की मदद कैसे की जाती थी। उससे कितने रुपए लेकर यह मदद की जाती थी। इसके अलावा कैंडिडेट के साथ सैटिंग कौन करता था। वहीं यह भी जांच की जा रही है कि इस कंपनी के माध्यम से पहले कोई परीक्षा तो नहीं हुई है।
यदि एेसी बात सामने आती है तो पुलिस उसके बारे में भी सवाल कर सकती है।