- पश्चिम बंगाल में इस हफ्ते तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या की दूसरी घटना
- भाजपा सांसद ने कहा- आपसी विवाद में हत्या हुई, टीएमसी इस पर राजनीति कर रही
कूच बिहार (बंगाल). पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता अजीजर रहमान की हत्या कर दी गई। इस हफ्ते तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या की यह दूसरी घटना है। स्थानीय तृणमूल नेता ने हत्या का आरोप भाजपा पर लगाया है। उनका आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता अजहर अली और उसके कुछ सहयोगियों ने पीट-पीटकर रहमान की हत्या कर दी।
कूच बिहार के भाजपा सांसद निशित प्रमाणिक ने बुधवार को कहा कि आपसी झगड़ों की वजह से युवक की हत्या हुई है। तृणमूल इस मामले पर राजनीति कर रही है। पीड़ित परिवार ने भी कहा है कि यह घटना आपसी विवाद के कारण हुई है। इसमें किसी भी भाजपा के कार्यकर्ता का हाथ नहीं है।
मंगलवार को भी तृणमूल नेता की हत्या हुई थी
इससे पहले उत्तरी कोलकाता के दमदम इलाके में मंगलवार को तृणमूल नेता निर्मल कुंडु की बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक, मृतक कुंडु तृणमूल के वार्ड अध्यक्ष थे। इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
मई में हुई थी भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या
लोकसभा चुनाव के दौरान और बाद में बंगाल में हिंसा भड़की थी। 27 मई को उत्तर 24 परगना जिले में अज्ञात लोगों ने भाजपा कार्यकर्ता चंदन शॉ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 24 मई को भी नादिया जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर भाजपा कार्यकर्ता संतू घोष की हत्या कर दी थी। लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा को 18 और तृणमूल कांग्रेस को 22 सीटें मिली हैं।