Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

16 साल से कोई भारतीय टॉप स्कोरर नहीं बना, इससे पहले लगातार 3 सीजन में सचिन-द्रविड़ शीर्ष पर रहे थे

0
99
  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • ICC Cricket World Cup: Know the highest scorer of World Cup Matches; Rahul Dravid and Sachin Tendulkar

Dainik Bhaskar

May 28, 2019, 07:31 AM IST

  • सचिन 1996 में 523 और 2003 में 673 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे थे
  • 1999 के वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ ने बनाए थे सबसे ज्यादा 461 रन

खेल डेस्क. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में 3 दिन बचे हैं। टीम इंडिया इस बार खिताब की तगड़ी दावेदार है। भारत 1983 और 2011 में भी वर्ल्ड कप जीत चुका है। पिछले सीजन्स की बात करें तो सचिन तेंदुलकर सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज हैं। वे 1996 और 2003 में टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रह चुके हैं। 1999 के वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ टॉप स्कोरर रहे थे।

वर्ल्ड कप के 2 सीजन में टॉप स्कोरर रहने वाले सचिन दुनिया के इकलौते बल्लेबाज

  1. सचिन के बाद से अब तक कोई भी भारतीय टूर्नामेंट का टॉप स्कोरर नहीं बन पाया है। 2011 में टीम चैम्पियन जरूर बनी थी, लेकिन सचिन सिर्फ 13 रन के अंतर से टॉप स्कोरर बनने से रह गए थे। उस सीजन में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान 9 मैच में 500 रन बनाकर टॉप स्कोरर बने थे। सचिन 9 मैच में 53.55 के औसत से 482 रन ही बना पाए थे। सचिन और दिलशान दोनों ने 2-2 शतक लगाए थे।

  2. राहुल द्रविड़ 1999 वर्ल्ड कप के टॉप स्कोरर थे। तब उन्होंने 8 मैच में 65.85 के औसत और 85.52 के स्ट्राइक रेट से 461 रन बनाए थे। उनका हाइएस्ट स्कोर 145 रन था। उन्होंने 2 शतक भी लगाए थे। उस साल भारत के सौरव गांगुली ने 7 मैच में 54.14 के औसत के साथ 379 रन बनाए थे। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे।

  3. सचिन इकलौते बल्लेबाज हैं, जो वर्ल्ड कप के 2 सीजन में टॉप पर रह चुके हैं। उनके अलावा अब तक कोई भी बल्लेबाज टूर्नामेंट के किसी भी 2 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने में सफल नहीं हो पाया है। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है। उन्होंने 6 वर्ल्ड कप खेले हैं। इसमें उन्होंने 45 मैच में 56.95 के औसत और 6 शतक की मदद से 2278 रन बनाए हैं।

  4. सचिन वर्ल्ड कप में 2000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने 5 वर्ल्ड कप खेले हैं। इसमें उन्होंने 46 मैच में 45.86 के औसत से 1743 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं। संगकारा ने 4 वर्ल्ड कप के 37 मैच में 56.74 के औसत से 1532 रन बनाए हैं।

  5. भारत इकलौती टीम है जिसके बल्लेबाज लगातार 3 सीजन (1996, 1999 और 2003) में टॉप स्कोरर रहे हैं। उसके अलावा इंग्लैंड ही ऐसी टीम है, जिसके बल्लेबाज लगातार 2 सीजन में शीर्ष पर रहने में सफल रहे थे। 1983 में डेविड गावर और 1987 में ग्राहम गूच क्रमशः 384 और 471 रन बनाकर टॉप स्कोरर रह थे।

  6. सचिन-हेडन बना चुके हैं 600+ रन

    सीजन टॉप स्कोरर देश मैच रन हाइएस्ट स्कोर
    1975 ग्लेन टर्नर न्यूजीलैंड 04 333 171*
    1979 गार्डन ग्रीनिज वेस्टइंडीज 04 253 106*
    1983 डेविड गावर इंग्लैंड 07 384 130
    1987 ग्राहम गूच इंग्लैंड 08 471 115
    1992 मार्टिन क्रो न्यूजीलैंड 09 456 100*
    1996 सचिन तेंदुलकर भारत 07 523 137
    1999 राहुल द्रविड़ भारत 08 461 145
    2003 सचिन तेंदुलकर भारत 11 673 152
    2007 मैथ्यू हेडन ऑस्ट्रेलिया 11 659 158
    2011 तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंका 09 500 144
    2015 मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड 09 547 237*

‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();}}