Dainik Bhaskar
May 27, 2019, 06:21 PM IST
गैजेट डेस्क. श्याओमी के सब-ब्रांड ब्लैक शार्क ने भारत में अपना ब्लैक शार्क 2 गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपए होगी। भारत में 12GB रैम के साथ लॉन्च वाला ये दूसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले वनप्लस 7 प्रो 12GB रैम के साथ लॉन्च हो चुका है। ब्लैक शार्क 2 स्मार्टफोन की सेलिंग 4 जून से शुरू होगी। ये शेडो ब्लैक और फ्रोजन सिल्वर कलर वैरिएंट में मिलेगा। कस्टमर्स इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। बता दें कि इसे चीन में इसी साल मार्च में लॉन्च किया था।
श्याओमी ब्लैक शार्क 2 फोन की कीमत
वैरिएंट | कीमत |
6GB+128GB | 39,999 रुपए |
12GB+256GB | 49,999 रुपए |
श्याओमी ब्लैक शार्क 2 का स्पेसिफिकेशन
-
इस फोन को गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है। ऐसे में फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने इसमें लिक्विड-कूल्ड 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। ये फोन की गर्म होने से रोकती है। फोन में प्रेशर सेंसिंग मैजिक प्रेस टेक्नोलॉजी दी गई है।
-
इसमें डुअल-नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में 6.39-इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जिसका पिक्सल रेजोल्युशन 1080×2340 है। ये ट्रूव्यू डिस्प्ले और 19.5:9 रेशियो को सपोर्ट करता है। इसकी पिक्सल पर इंच डेनसिटी 403ppi और इसमें एड्रेनो 640 GPU दिया है।
-
इस फोन को 2 रैम और मेमोरी वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। एक वैरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। तो दूसरा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज में मिलेगा। ये स्टोरेज UFS 2.1 तकनीक के साथ आता है।
-
फोन में 48-मेगापिक्सल (अपरचर f/1.75) और 13-मेगापिक्सल (अपरचर f/2.2) का डुअल-रियर कैमरा दिया है। ये 2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। इसमें डुअल LED फ्लैश भी मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 20-मेगापिक्सल (अपरचर f/2.0) कैमरा दिया है।
-
इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसमें 4,000mAh की बैटरी दी है।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();}}