पहला काम : भारत पाक सीमा पर लगी कंटीली तार के पार किसानों को जमीनों के मालकी के हक व मौजूदा समय के अनुसार मुआवजा दिलाया जाएगा। भारत पाक सीमा पर सबसे अधिक क्षेत्र तरनतारन जिले का लगता है लेकिन सीमा पर जरा सी दहशत होने पर मुश्किलें सभी को उठानी पड़ती है। आज तक यहां के सांसदों ने इस बात को नहीं उठाया।
दूसरा काम : खडूर साहिब लोकसभा हलके में सबसे अधिक बाढ़ से नुकसान होता है। कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी, खडूर साहिब, पट्टी को ब्यास दरिया व जीरा को सतलुज दरिया की बाढ़ से हर साल हजारों एकड़ फसल डूबने का नुकसान हो रहा है। सबसे पहले वह इस मामले को सांसद में उठाएंगे। दरिया के पास बाढ़ को रोकने के लिए धुस्सी बांध बनाने की कोशिश होगी।
तीसरा काम : खडूर साहिब लोकसभा हलके में पहले इंडस्ट्री की हब हुआ करती थी। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने गोइंदवाल साहिब को इंडस्ट्री की हब के लिए चुना था। अरबों रुपए के प्रोजेक्ट भी लगाए लेकिन आतंकवाद के दौर में यह सब उजाड़ बन गया। ऐसा होने पर किसी भी सांसद ने यह मांग संसद में नहीं उठाई। बर्बाद हुई इंडस्ट्री को चालू करवाने का मामला संसद में उठाएंगे तथा नई इंडस्ट्री शुरु करवाने की मांग रखेंगे ताकि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सकें।
चौथा काम : गांव में महिलाओं व युवाओं के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप व स्किल ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे जिससे महिलाएं व युवा अपने हाथों से मेहनत कर रोजगार पैदा करने के अवसर बना सके।
पांचवां काम : शहरों के सर्वपक्षीय विकास को पहल दी जाएगी। गांव में साफ पेयजल व शिक्षा के लिए आधुनिक कॉलेज खोलने की आवाज को उठाएंगे। हर शहर का अलग-अलग मास्टर प्लान तैयार करवा कर उसके लिए ग्रांट लाई जाएगी।
जीतने के बाद बधाई देने आए समर्थकों से मिलते जसबीर डिंपा।
जीत के बाद वरिष्ठ नागरिक से बात करते जसबीर डिंपा।
फगवाड़ा में सेहत सेवाओं की स्थिति और बेहतर करूंगा : सोम प्रकाश
होशियारपुर सीट जीतने पर सोम प्रकाश ने फगवाड़ा में निकाला रोड शो
भास्कर संवाददाता | फगवाड़ा
हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र होशियारपुर से 48530 मतों से जीते भाजपा के सोम प्रकाश कैंथ ने जीत की खुशी में लोगों का धन्यवाद करने के लिए फगवाड़ा में रोड शो निकाला। रोड शो में वरिष्ठ अकाली नेता जरनैल सिंह वाहद और जिला भाजपा प्रधान पुरुषोत्तम पासी भी शामिल हुए।
दोपहर करीब 12.30 बजे सांसद सोम प्रकाश कैंथ व अकाली भाजपा वर्कर गुरु हरगोबिंद नगर स्थित उनके कार्यालय में एकत्र हुए। जहां से सोम प्रकाश कैंथ को ओपन जीप में बिठाकर बंगा रोड, बांसा बाजार, गोशाला बाजार, नाइयां वाला चौक, रेलवे रोड, गांधी चौक, मंडी रोड, सेंट्रल टाउन से होते हुए गुरु हरगोबिंद नगर भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं व लोगों को उन्होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत है जिन्होंने देश के विकास के लिए पांच साल पूर्ण समर्पण के तौर पर दिए।
रोड शो में एसजीपीसी सदस्य सरवण सिंह कुलार, अनीता सोम प्रकाश, राकेश दुग्गल, परमजीत पम्मा, रमेश सचदेवा, इंद्रजीत खलियाण, विपन शर्मा, देव शर्मा, राजेश पलटा, हैप्पी ब्राेकर, गगनदीप सोनी, साेनू रावलपिंडी, साबी टोरी, संजय चहल, बलजिंदर ठेकेदार, मधु भूषण कालिया व अन्य उपस्थित थे।
रोड शो के दौरान सांसद सोम प्रकाश, जरनैल सिंह वाहद, सरवण सिंह कुलार।
पहल के आधार पर करूंगा ये काम : सोम प्रकाश कैंथ
मैं संसदीय क्षेत्र को एक्सेस करेंगे जो भी हलके के लिए जरूरी होगा, उसे पहल के आधार पर शुरू करूंगा।
फगवाड़ा में एक बढ़िया अस्पताल यहां के लोगों की मांग है, इसके लिए हर संभव प्रयास करूंगा। सरकार बनने के बाद इस संबंधी कार्रवाई शुरू करूंगा। इसके अलावा सरकारी यूनिवर्सिटी बनाना प्रदेश सरकार के अधीन है, फिर भी मैं इसके लिए कोशिश करूंगा।
यह पार्टी हाईकमान तय करेगी कि टिकट किसे मिलने चाहिएं या नहीं। इस संबंधी मैं कुछ नहीं बता सकता।
2017 के विधानसभा चुनाव में 2 हजार से अधिक मतों की बढ़त थी जबकि इस चुनाव में 5 हजार से अधिक की बढ़त मिली है। यह कमी नहीं बल्कि इजाफा हुआ है।