- पंजाब में 13 में से 5 सीटों पर हार के लिए कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की बयानबाजी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा
- सिद्धू ने बठिंडा में कहा था कि बेअदबी के मामले में सख्त कार्रवाई की बजाय फ्रेंडली मैच खेला जा रहा
चंडीगढ़/अमृतसर. कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि पूरे देश में नवजोत सिद्धू ने 71 जगहों पर रैलियां कीं। 7 सीटों पर ही कांग्रेस के उम्मीदवार जीते। ऐसे में सिद्धू की बतौर स्टार कैंपेनर परफॉर्मेंस जीरो रही। स्थानीय नेता भी रैलियां करते तो इतनी सीटें पार्टी को आराम से मिल जातीं। वहीं, साधु सिंह धर्मसोत ने कहा कि सिद्धू की अपमानजनक बयानबाजी से चार सीटों पर नुकसान हुआ।
बता दें कि 13 में से 5 सीटों पर हार के लिए कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की बयानबाजी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। सिद्धू ने बठिंडा में कहा था कि बेअदबी के मामले में सख्त कार्रवाई की बजाय फ्रेंडली मैच खेला जा रहा है।
क्या कार्रवाई होगी, राहुल तय करेंगे
सिद्धू कांग्रेस के स्टार कैंपेनर होने के नाते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी हैं। कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर पंजाब कांग्रेस में रोष है। अब कार्रवाई कब और क्या होगी, राहुल फैसला करेंगे।
27 के बाद कैबिनेट मीटिंग में उठेगा मुद्दा
आचार संहिता खत्म होने पर 27 मई के बाद कैबिनेट मीटिंग होगी। मंत्री बाजवा, रंधावा, अरोड़ा और धर्मसोत कह चुके हैं कि सिद्धू को अपनी बात कैबिनेट मीटिंग में रखनी चाहिए थी। फिरोजपुर, बठिंडा, गुरदासपुर, होशियारपुर, संगरूर में हार को बयानबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है।
सिद्धू न जाते तो बठिंडा में कांग्रेस बड़े अंतर से हारती
लोकल बॉडीज मिनिस्टर सिद्धू का महकमा बदले जाने के संकेत और विभाग की कारगुजारी पर मंत्रियों द्वारा ही सवाल उठाए जाने पर डाॅ. नवजोत कौर सिद्धू ने पलटवार किया है। डॉ. सिद्धू ने कहा कि बठिंडा में नवजोत सिंह सिद्धू के कारण ही पार्टी कम अंतर से हारी। हाईकमान को पता था कि बठिंडा में कांग्रेस पीछे है। सिद्धू न जाते तो कांग्रेस बड़े अंतर से हारती। डाॅ. नवजोत ने कहा कि सिद्धू ने निजी प्रयास कर कई प्रोजेक्ट पास करवाए। पटियाला को एक हजार करोड़ मिले थे। वहां पर जीत का क्रेडिट क्या सिद्धू को नहीं जाता?
सिद्धू बयान न देते तो कुछ और होता रिजल्ट : धर्मसोत
कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने कहा कि नवजोत सिद्धू ने मुख्यमंत्री पर जो आरोप लगाए थे वो गलत थे। सिद्धू मिलीभगत के आरोप न लगाते तो बठिंडा और गुरदासपुर का रिजल्ट कुछ और ही होता।
जवाब- नाभा में धर्मसोत के दखल से हर कोई दुखी
वहीं, कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को जवाब देते हुए डाॅ. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि नाभा की पूरी कांग्रेस पीडीए कैंडिडेट डॉ. धरमवीर गांधी को सपोर्ट देने की तैयारी में थी। नाभा में धर्मसोत की इंटरफेयरेंस से सभी दुखी हैं।