प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान न करने वाले मालिकों से रिकवरी के लिए नगर निगम रोचक ने फॉर्मूले बनाया है। पिछले नौ साल से टैक्स का भुगतान न करने वाले गैर सरकारी प्रॉपर्टीज के मालिक इसकी हद में आएंगे। ऐसे मालिकों के घरों के आगे निगम ढोल बजवाएगा। ये कार्रवाई इसलिए होगी ताकि पड़ोसियों को मालूम हो सके कि उनका पड़ोसी निगम का डिफाॅल्टर है। तत्कालीन निगम कमिश्नर गिरीश अरोड़ा ने भी पहले निगम की ओर से ऐसे लोगों के पोस्टर शहर के चौराहों पर लगाने की बात कही थी। पर इस योजना पर कोई काम नहीं हुआ, हालांकि निगम कमिश्नर पूजा चांवरिया ने साफ कहा कि टैक्स की रिकवरी के लिए वे जिस योजना पर काम कर रहीं हैं, हर हाल में उस पर काम किया जाएगा।
चालू वित्त वर्ष में निगम की ओर से 48 करोड़ के प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि निगम कभी रिकवरी के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाया। फरवरी-2019 तक निगम के खाते में 15 करोड़ रुपए से ज्यादा का टैक्स जमा हो चुका है। सबसे ज्यादा करीब 30 करोड़ रुपए का टैक्स गैर सरकारी प्रॉपर्टीज के मालिकों की ओर बकाया है। सरकारी प्रॉपर्टीज का टैक्स भी अब निगम के पास आना शुरू हो गया है। इस साल कई विभाग लंबित टैक्स का भुगतान कर चुके हैं। निगम अधिकारी इस बार तय लक्ष्य को हासिल करने की योजना पर काम कर रहे हैं। इसके लिए सभी प्रॉपर्टीज के मालिकों पर दबाव बनाया जाएगा ताकि निगम की आमदनी बढ़ सके।
निगम की ओर से भी जगाधरी व यमुनानगर जोन के टॉप टेन डिफाल्टर्स को नए सिरे से नोटिस भेजे जा रहे हैं। इन डिफाॅल्टर्स की सूची तैयार हो चुकी है। टैक्स का भुगतान करने का इनके पास यह अंतिम मौका होगा। इसके बाद निगम सभी डिफाॅल्टर्स के रिहायशी व व्यवसायिक प्रॉपर्टीज के बाहर ढोल बजवाएगा। आसपास के लोगों को यह बताया जाएगा कि ये निगम के डिफाॅल्टर्स हैं। इन्होंने टैक्स का भुगतान नहीं किया, इसलिए उनके यहां ढोल बजवाया जा रहा है।
ये हैं नगर निगम के टॉप टेन डिफाॅल्टर
अभी निगम की ओर से जगाधरी व यमुनानगर के टॉप टेन डिफाॅल्टर्स की सूची तैयार की गई है। इनसे अभी निगम को 1.81 करोड़ 90 हजार 486 रुपए की रिकवरी होनी है। इनमें सत्य साईं जागृति मंदिर से 3075002, नरेंद्र-सुरेंद्र सिंह व उत्तम सिंह से 2739009, गीता भवन समिति से 1968161, आनंद वोहरा से 1730189 तथा इंद्रलोक पैलेस से 1605397 लाख की रिकवरी होनी है। तेजबीर सिंह हिंदुस्तान पेट्रोलियम से 1479901, कस्तूरी लाल से 1458252, कमल गुप्ता से 1429845, बनारसी दास-सुलोचना देवी से 1376330 व पवन कुमार से 1328400 की रिकवरी होनी है।