बॉलीवुड डेस्क. रांझणा फेम धनुष की पहली इंटरनेशनल फिल्म 21 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म का नाम द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर है। इंडिया में इसे अनिल थडानी रिलीज करने जा रहे हैं। कॉमेडी एडवेंचर फिल्म का प्रमोशन करने धनुष पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल गए थे। जहां इसका पोस्टर रिलीज किया गया था।
#cannes2018 #TheExtraordinaryJourneyOfTheFakir #redcarpet .. Fakir’s next stop will be Paris. See you all soon. pic.twitter.com/gZdi0h6asU
— Dhanush (@dhanushkraja) May 15, 2018
ऐसी है कहानी : प्रोड्यूसर अदिति आनंद ने बताया- इस फिल्म की कहानी प्रवासियों के फील गुड पर आधारित है। आमतौर पर माइग्रेशन को लेकर राजनीतिक विवादों की कहानियां लाई जाती हैं। किसी देश और प्रांत में माइग्रेशन के चलते इन लोगों के प्रति स्थानीय निवासियों की नफरत दिखाई जाती है।
#cannes2018 #TheExtraordinaryJourneyOfTheFakir #posterlaunch pic.twitter.com/UwnzkLnD00
— Dhanush (@dhanushkraja) May 11, 2018
जादूगर बने हैं धनुष : इस फिल्म को केन स्कॉट ने डायरेक्ट किया है। भारतीय प्रोड्यूसर सौरभ गुप्ता, गुलजार सिंह चहल, अदिति आनंद ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म रोमेन प्यूर्ताेलस की किताब पर बनाई गई है। फिल्म में धनुष एक जादूगर बने हैं, जो भारत से पेरिस तक का सफर तय करते हैं। फिल्म का प्रीमियर मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में किया जा चुका है।
दो भाषाओं में आएगी फिल्म : फिल्म भारत, यूएस, कनाडा, यूके, सिंगापुर और मलेशिया, बांग्लादेश और नेपाल में रिलीज होगी। हालांकि यह अंग्रेजी भाषा में बनी फिल्म है लेकिन साउथ इंडियन फैन्स के लिए धनुष की यह फिल्म तमिल में पक्कीरी नाम से रिलीज की जाएगी।