- Hindi News
- Sports
- Anya khel
- 6 time world champion Mary Kom beat Mala Rai of Nepal reach semifinal meet fellow indian Nikhat Zareen
Dainik Bhaskar
May 22, 2019, 09:17 AM IST
- 5 भारतीय महिला बॉक्सर सेमीफाइनल में, टूर्नामेंट में भारत के 15 पदक पक्के
- पवन नरवाल ने यूथ ओलिंपिक चैम्पियन ब्रायन एरेगुई आगस्टिन को हराया
गुवाहाटी. छह बार की वर्ल्ड चैम्पियन एमसी मैरीकॉम ने इंडिया ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में महिलाओं के 51 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब उनकी भिड़ंत हमवतन और एशियन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली निखत जरीन से होगी।
निखत हमवतन अनामिका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचीं
-
मैरीकॉम ने क्वार्टर फाइनल में नेपाल की माला राय को 5-0 से हराया। निखत ने भी अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हमवतन अनामिका को 5-0 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
-
इस बीच, मंजू रानी, मोनिका और कलावती भी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। इस टूर्नामेंट में भारत के अब 15 पदक पक्के हो गए हैं।
-
स्ट्रांजा कप में रजत पदक जीतने वाली मंजू ने 48 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में फिलिपींस की अपनी प्रतिद्वंद्वी पर आरएससी (पहले राउंड) के आधार पर जीत हासिल की।
-
मोनिका ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की अपापोर्न इंटोनगीसी को 5-0 से हराया। इसके साथ ही उनका पदक जीतना तय हो गया। कलावती ने भूटान की तानदिन लामो को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
-
भारत की एक अन्य मुक्केबाज नीतू पदक जीतने से चूक गईं। उन्हें क्वार्टर फाइनल में पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन फिलिपींस की जोसी गाबूको के हाथों 0-5 से हार मिली।
-
भारत के युवा बॉक्सर पवन नरवाल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। उन्होंने 69 किग्रा भार वर्ग में यूथ ओलिंपिक चैम्पियन ब्रायन एरेगुई आगस्टिन को हराया। अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना मॉरीशस के क्लेयर मारवेन से होगा।
-
21 साल के पवन पहले राउंड में अर्जेंटीना के बॉक्सर से पीछे चल रहे थे। लेकिन उन्होंने शानदार पंच जमाकर 4-1 से यह फाइट जीती।
-
69 किग्रा में पिछले साल के रजत विजेता दिनेश डागर ने फिलिपींस के मारजोन एंगकोन पियानर को 3-2 से हराया। अंकित खटाना ने 60 किग्रा में फिलिपींस के ही रेयान बॉय एंपोक मोरेनो को मात दी।
-
अंकित की अब क्वार्टर फाइनल में नेपाल के प्रकाश इजाम से भिड़ंत होगी। इस बीच, भारत के अन्य मुक्केबाज आशीष 64 किग्रा और मंजीत पंघाल 75 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();}}