Dainik Bhaskar
May 20, 2019, 09:27 AM IST
बॉलीवुड डेस्क. अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता की शादी को 35 साल हो गए हैं। 19 मई 1984 को 10 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने शादी की थी। अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में अनिल ने अपनी लव लाइफ के साथ-साथ शादीशुदा जीवन पर भी बात की। उन्होंने बताया कि सुनीता के साथ मैगजीन कवर पर पोज देने के लिए वो करीब-करीब उनके पैरों तक पर गिर चुके हैं।
अनिल बोले- मैंने उसके फैसले का सम्मान करता हूं
– दरअसल, पूछा गया था कि क्या सुनीता मीडिया से शर्माती हैं, क्योंकि उन्होंने एनिवर्सरी पर इंटरव्यू में एक बयान भी नहीं दिया। जवाब में अनिल ने कहा, “वह मीडिया से शर्माती नहीं है, बस बात नहीं करती। नॉर्मल लाइफ जीना चाहती है और मैं उसके फैसले का सम्मान करता हूं। लेकिन कभी-कभी यह मेरे खिलाफ चला जाता है। मैं खुद भी अपने आपको पब्लिक के सामने रखना चाहता हूं। चाहता हूं कि कुछ मैगजीन कवर शूट किए जाएं, जिनपर लिखा हो ‘हैप्पी फैमिली’, ‘अनिल कपूर की पत्नी’। मैंने बड़ी कोशिश की। ऐसा कवर पाने के लिए मैं लगभग उसके पैरों में गिर गया कि ‘फोटो ले ले यार’। क्या करूं।”
4 पॉइंट्स में जानिए अनिल ने और क्या कहा?
-
सुनीता की आवाज से हुआ था प्यार
– अनिल ने बताया, “मुझे सबसे पहले उसकी आवाज से प्यार हुआ था। मैं सोचता था हे भगवान! कितनी खूबसूरत आवाज है यार। क्या इंग्लिश बोलती है। उच्चारण तो बहुत ही अच्छा है। पहली बार मैं उससे राजकपूर के घर में मिला था। वह बहुत ही आकर्षक थी या कहूं कि सेक्सी भी। उसने गोगो चश्मा पहना हुआ था। फिर हमारी फोन पर बात शुरू हुई और दोस्ती आगे बढ़ी। शुरुआत में हम अच्छे दोस्त बने और फिर हमें एक-दूसरे से प्यार हुआ। जब वो मेरे आसपास नहीं होती थी तो मैं उसे याद करने लगा था। जब तक उससे बात न हो, एक खालीपन सा लगता था। उससे मिलने के लिए मैं बस से जाया करता था।”
-
सुनीता ने कहा था- मैं तुम्हारे लिए खाना नहीं बनाउंगी
– अनिल कपूर आगे कहते हैं, “उसने मुझे स्पष्ट रूप से कहा था- ‘मैं किचन में नहीं जाउंगी। तुम्हारे लिए खाना नहीं बनाउंगी।’ मैंने कभी यह उम्मीद नहीं की थी कि वह मेरे लिए खाना बनाए। मैं सोचता था कि मेरे घर में कई नौकर होने चाहिए और एक अच्छा शेफ भी। मैं पंजाबी हूं और खाने का शौकीन भी। इसके अलावा मुझे लगता था कि मेरा अपना घर भी हो। मैं हमेशा खुश रहा। हम किराए के घर में रहे। जब मैं छोटा था तो हमारी फैमिली छोटी सी जगह में रहती थी। फिर एक कमरे के घर में, फिर दो बेडरूम और हॉल वाले घर में। लेकिन सभी किराए के थे। हम घर खरीदने में सक्षम नहीं थे। मुझे उसे शादी के लिए प्रपोज करने से पहले एक शेफ और एक कुक की जरूरत थी।”
-
लोग शादी से रोकते थे
– बकौल अनिल, “लोग मुझे शादी के लिए मना करते थे। कहते थे यह फैसला मेरे लिए सही नहीं रहेगा। मैं ऐसी सिचुएशन में पहुंच गया था, जहां प्यार और करियर में से किसी एक को चुनना था। मुझे काम मिलना शुरू हो गया था, लेकिन लोग कहते थे- ‘तुम अच्छा कर रहे और यह तुम्हारे करियर की शुरुआत है। तुम सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हो और अगर अभी तुम शादी करते हो तो नीचे गिर जाओगे।’ मैंने कहा कि नीचे आने में मुझे कोई दिक्कत नहीं, लेकिन मैं समझौता नहीं करूंगा। वह मेरे लिए ज्यादा मायने रखती है। यह सच्चाई है, मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं।”
-
सुनीता कभी फ्री नहीं बैठीं
– अनिल कपूर की मानें तो सुनीता उन हाउसवाइव्स में से नहीं हैं, जो पति के काम पर जाने के बाद घर पर रहकर बच्चों की जिम्मेदारी संभालें। वे कहते हैं, “जब हम एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे थे, तब वह एक मॉडल थी। एक बैंकर की बेटी होने के बावजूद उसने हमेशा खुद को सपोर्ट किया, कभी भी अपने पेरेंट्स से पैसा नहीं लिया। इसके लिए मैं उसका बहुत सम्मान करता हूं। उसने कहा था- जब मैं शादी करूंगी तो सिर्फ एक जोड़ी कपड़े में आऊंगी। कोई गहना या ज्वैलरी नहीं होगी। सिर्फ एक सलवार कमीज या साड़ी, बस। बाकी हम खुद अपने लिए बनाएंगे।”
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();}}