Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

पिच बह जाए तो मिलकर बनाते हैं, पानी में या टूरिस्ट के पास बॉल मारी तो आउट

0
103
  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • beach cricket: pitch blows then makes it together if you hit ball in water or near the tourist then out

Dainik Bhaskar

May 16, 2019, 09:29 AM IST

  • इस खेल में गली क्रिकेट के नियमों के साथ 8-8 ओवर के मैच होते हैं
  • खिलाड़ी तय नहीं होते, जो चाहे आए और खेले, एलबीडब्ल्यू, वाइड और नोबॉल नहीं दिए जाते

एली. यूनाइटेड किंगडम में हर साल होने वाला बीच क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है। मई से सितंबर तक 3 टीमें समुद्र किनारे क्रिकेट खेलती हैं। टीम के लोग पिच से लेकर नियम तक खुद ही बनाते हैं। शिप इन क्लब बीच क्रिकेट का आयोजन कराता है।

2 से 3 दिन में बह जाती है पिच

  1. यह ब्रिटेन का एकलौता क्रिकेट क्लब है, जिसके पास बीच क्रिकेट की पिच है। हालांकि, ये पिच टिकती नहीं हैं। हर 2 से 3 दिन में लहरें पिच बहाकर ले जाती हैं। फिर रोलर चलाकर नई पिच बनाई जाती है।

  2. लीग में इस बार 3 टीमें हिस्सा ले रही हैं- द मैकगल्नि ब्रदर्स-11, किल्माकॉम और ब्रोकबैट। बीच क्रिकेट का ये कॉन्सेप्ट वेस्टइंडीज से लाया गया है, जहां समुद्र किनारे क्रिकेट खेलने का दशकों पुराना चलन है।

  3. यूके में ये लीग 2 से 3 साल पहले ही शुरू हुई है। इस बार की लीग स्कॉटलैंड में खेली जा रही है। बीच क्रिकेट में 8-8 ओ‌वर के मैच होते हैं। तमाम नियम गली क्रिकेट के नियमों जैसे ही होते हैं।

  4. जैसे कि- जो बल्लेबाज बीच पर पिकनिक मना रहे लोगों की तरह गेंद मारेगा, वही गेंद वापस लाने जाएगा। मैच में एलबीडब्ल्यू, वाइड बॉल और नो बॉल देने का प्रावधान नहीं रखा जाता है।

  5. बीच क्रिकेट का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन

    • बीच क्रिकेट का मकसद सिर्फ मनोरंजन होता है, इसलिए खिलाड़ियों की कोई तय संख्या नहीं रखी जाती। जिसका भी मन हो, वह आकर खेल सकता है। बस उसे सफेद किट में आना होगा।
    • अमूमन मैच 8-8 ओवर के रखे जाते हैं। हालांकि, मैच देख रहे लोग अगर किसी खिलाड़ी का खेल पसंद कर रहे हैं, तो उसे दो मौके भी दे दिए जाते हैं।
    • समुद्र के बिल्कुल पास, पिकनिक मना रहे लोगों के बीच में या बीच की दीवार के पार बॉल मारने पर बल्लेबाज ही बॉल लेने जाता है।
    • स्कोर गिनने वाला कोई नहीं है तो खिलाड़ियों को खुद ही स्कोर याद रखने होते हैं। हर बॉल के बाद चिल्लाकर स्कोर बताना होता है।
    • पानी के अंदर बॉल मारने पर 6 रन मिलते हैं और बल्लेबाज आउट भी करार दे दिया जाता है। फिर वही बल्लेबाज बॉल लेकर आता है।
    • अगर फील्डर ने एक हाथ से कैच ले लिया, तो सामने वाले टीम की पारी खत्म। भले ही कितने भी विकेट बचे हों।

‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();}}