तरनतारन के मोहल्ला जसवंत सिंह में 19 फरवरी की रात करीब 9.30 बजे हुए डबल मर्डर केस को तरनतारन की पुलिस 21 दिन बाद सुलझा लिया है। इस मामले में 3 आरोपियों की पहचान की गई, जिनमें से पड़ोसी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी निवासी मोहल्ला जसवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी के दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।
तरनतारन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसपी डी हरजीत सिंह और डीएसपी सिटी तरनतारन कमलजीत सिंह ने बताया कि थाना सिटी तरनतारन में मुकदमा नंबर 48 धारा 302, 34 आईपीसी तहत जो जो केस दर्ज हुआ था। एसएसपी कुलदीप सिंह चाहल की अगवाई में बनी टीम ने डबल मर्डर केस की बारीकी से जांच कर आरोपियों का पर्दाफाश किया है। लखविंदर सिंह उर्फ लाडी व युगराज सिंह जिनके खून से सने शव मोहल्ला जसवंत सिंह तरनतारन में 19 फरवरी को मिले थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू की थी। पुलिस ने मनप्रीत सिंह उर्फ मनी को जांच का हिस्सा बनाते हुए जब पूछताछ की तो मनी ने माना कि वह पहले से ही एक दूसरे के साथ नशा वगैरा करते थे। कत्ल वाली रात उन्होंने एकसाथ मिल कर शराब पी तो किसी बात को लेकर उनमें तकरार हो गई, जिसके बाद उन तीनों ने लखविंदर सिंह उर्फ लाडी और युगराज सिंह पर हमला कर उनको मौत के घाट उतार दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी डी हरजीत सिंह ने बताया कि बाकी के दो आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान एसपी डी हरजीत सिंह डबल मर्डर केस के एक आरोपी मनप्रीत सिंह मनी को मीडिया के सामने पेश करते हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today