Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

आप वोट डाल पाएंगे या नहीं, जानने के लिए वोटर लिस्ट में चेक करें अपना नाम

0
178

गैजेट डेस्क. चुनाव अयोग ने 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम को ऐलान कर दिया है। चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेंगे। लेकिन किसी भी चुनाव चाहें वो लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव हो या स्थानीय निकाय चुनाव हो, मतदान करने के लिए आपका नाम मतदाता सूची में होना जरूरी है। कई बार मतदाता सूची में परिवर्तन होने से कुछ लोगों का नाम भूलवश सूची से बाहर हो जाते हैं, नतीजन वो मतदान नहीं कर पाते।

90 करोंड़ वोटर्स करेंगे मतदान
इस साल लोकसभा चुनाव में देशभर के लगभग 90 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे, जिसमें से 1.6 करोड़ वोटर्स ऐसे हैं जिनकी उम्र 19 साल से कम है। अगर आप भी आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे और आपका पास वोटर आईकार्ड भी है तो असुविधा से बचने के लिए यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपका नाम वोटर लिस्ट में नाम जुड़ है या नहीं..

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर करें विजिट

  • सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यह पहुंचने के बाद दो तरह से आप आपने नाम को लिस्ट में देख सकेंगे। पहला मैनुअली मांगी गई सारी जानकारी भर कर या दूसरा वोटर आई कार्ड पर मोटे अक्षरों में दिए EPIC नंबर को डालकर आप चेक कर सकते हैं।
  1. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) की वेबसाइट पर जाएं।

    matdata

  2. मतदाता पहचान पत्र क्रमांक द्वारा खोजे (Search by EPIC No) पर क्लिककरें।

    Voter List 2019

  3. EPIC नंबर डालकर राज्य सिलेक्ट करें और नीचे दिए कोड डालकर सर्च पर क्लिक करें।अगर नाम वोटर लिस्ट में दर्ज होगा तो सर्च बटन के नीचे जानकारी आ जाएगी।

    अगर आपका

  4. सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) की वेबसाइट पर जाएं।

    Voter List 2019

  5. विवरण द्वारा खोज (Search by Details) पर क्लिक करें

    Voter List 2019

  6. मांगी गई जानकारी जैसे नाम, उम्र, जन्मतिथि, राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसी तमाम जानकारी भरें और सर्च करें।

    यदि वोटर लिस्ट में नाम होगातो नीचे जानकारी आ जाएगी

    Voter List 2019

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

      how to check whether your name is rolls on Voter List 2019 or not