Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

सड़क हादसे में तीन बच्चों समेत 10 की मौके पर मौत, मुंडन संस्कार से लौट रहा था परिवार

0
151

रामगढ़(झारखंड). यहां एनएच-33 परट्रक और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौके परमौत हो गई। सभी मृतक आरा (बिहार) से बच्चे का मुंडन कराकरहटिया (रांची) स्थित घरआ रहे थे। हादसे के बादट्रक को मौके परछोड़कर ड्राइवर भाग निकला। आमने-सामने हुईदुर्घटना में दोनों ही वाहनएक-दूसरे में घुस गए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया।

4 साल के बच्चे का मुंडन हुआ था

हादसा शनिवार तड़केकरीब साढ़े 4 बजे हुआ।मृतकों की पहचान सत्यनारायण सिंह (73), उनका बेटा अजीत कुमार सिंह (28), सत्यनारायण सिंह के दामाद मंटू कुमार सिंह (32), मंटू की पत्नी सरोज सिंह (30), सत्यनारायण सिंह के दूसरे दामाद सुबोध कुमार सिंह, इनकी पत्नी रिंकू, मंटू की बेटी कली कुमारी (13), बेटा रौनक कुमार (4), सुबोध की बेटी रूही कुमारी (7) और कारड्राइवर अंचल पांडेय (33) के रूप में हुई है। मंटू कुमार सिंह के 4 वर्षीय पुत्र रौनक का आरा में मुंडन था।

मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे।

कार के रॉन्ग साइडजाने के चलते हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इनोवा जब पैती एनएच-33 पटना-रांची मार्ग पर चल रही थी तभी ड्राइवर कीगलती से सड़क के रॉन्ग साइडचली गई। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। फिलहाल, शवों को रामगढ़ के सदर अस्पताल में रखा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी रांची भेजीजाएंगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

jharkhand news ramgarh road accident claims life of 10 of same family from ranchi