Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

अक्षय ने केसरी में योद्धा की भूमिका के लिए सीखा था सिखों का मार्शल आर्ट गतका

0
322

बॉलीवुड डेस्क.बॉलीवुड के ओरिजनल एक्शन हीरो अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के स्टंट खुद ही करने के लिए जाने जाते हैं। अपनी आने वाली फिल्म ‘केसरी’ में स्टंट के लिए तो उन्होंने सिखों के मार्शल आर्ट गतका को सीखा और सिख योद्धाओं द्वारा चलाए जाने वाले कई हथियारों की ट्रेनिंग भी ली। फिल्म में ऐसे बहुत सारे सीक्वेंस हैं जिसमें अक्षय सिखों के ट्रेडिशनल हथियारों को चलाते और गतका करते हुए दिखेंगे।

देखिए अक्षय ने सिख योद्धाओं की किन खूबियों को इस फिल्म के लिए सीखा

  • तोरदार, बंदूक से फायर (Matchlock rifle): गनपाउडर को भरकर चलने वाली हॉर्क्यूबस, हैगबट, कैलिबर जैसी तोरदार की जानकारी लेकर इनका उपयोग सीखा।
  • आर्मर प्लेट्स (Armour plates): फिल्म के ट्रेलर्समें अक्षय और रेजिमेंट के उनके साथी अपने हथियारों व कारतूस को संभालने के लिए इस पाउच को लगाए दिख रहे हैं।
  • चक्र(Throwing weapon) : 12 इंची व्यास के पगड़ी में फंसाए जाने वाले इस हथियार की अक्षय ने खास ट्रेनिंग ली। फिल्म में इससे कई स्टंट करते दिखेंगे।
  • जाल(Stick wheel):सिखों की खास पहचान इस अस्त्र को अक्षय ने विशेष समय देकर सीखा।कई सारी छड़ियों से बने चकर को योद्धा बीच से पकड़कर घुमाता है।
  • ढाल से बचाव (Hide shield): सारागढ़ी बैटल के सीन्स में वारियर्स ढाल से जौहर दिखाते दिखेंगे।
  • दस अंगुली तेगा (Sharp Sword):पूरी फिल्म में अक्षय इसी तलवार का उपयोग करते ज्यादा दिखेंगे। सिख योद्धा इसे आग में गर्म करके दुश्मन को बेध डालते थे। एक्सपर्ट्स से अक्षय ने इसे चलाना सीखा। गतका मार्शल आर्ट में तेगा के साथ कई स्टंट मूव्स होते हैं।
  • सोठी बरछा (Shafted weapon):दुश्मन की ढाल को पीछे धकेलने के लिए इसे उपयोग करते हैं।

कैसे हुई ट्रेनिंग:पंजाब से दो इंस्ट्रक्टर्स को बुलाया,जिन्होंने अक्षय को गतका की कॉन्सेप्ट समझााई। इनके साथ गतका की प्रैक्टिस के वर्कशॉप हुए। इसके बाद इस मार्शल आर्ट फाॅर्ममें पारंगत करने एक्टर्स को वैपन्स के साथ रेगुलर सेशन कराए गए।

क्या है गतका:

  • पंजाब क्षेत्र के सिखों के साथ जुड़ी एक इंडियन मार्शल आर्ट।
  • तनोली और गुर्जर समुदायों के साथ उत्तरी पाकिस्तान में भी लोकप्रिय है।गतका लकड़ी से बना तलवार जैसा हथियार होता है। इससे तलवारों की तरह लड़ाई की जाती है।
  • गतका में कई हथियारों के प्रयोग का भी समावेश हो गया है।

परवेज शेख, फिल्म के एक्शन डायरेक्टर:अक्षय को मार्शल आर्ट्स काफी अच्छी तरह से आता है। उन्हें तलवार और चक्र का यूज एक साथ करना था। एक मुश्किल बस यह थी कि इसे कॉस्टयूम और भारी पगड़ी के साथ परफॉर्म करना था। हालांकि अक्षय ने इन सभी सीन्स को खुद ही किया और जहां रीटेक की जरूरत पड़ी तो उन्होंने उसे भी बहुत अच्छी तरह किया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Akshay Kumar learned gatka martial art to be a Sikh warrior
Akshay Kumar learned gatka martial art to be a Sikh warrior
Akshay Kumar learned gatka martial art to be a Sikh warrior
Akshay Kumar learned gatka martial art to be a Sikh warrior
Akshay Kumar learned gatka martial art to be a Sikh warrior