चंडीगढ़.पंजाब और हरियाणा की एक्साइज पॉलिसी आने के बाद चंडीगढ़ ने भीअगले फाइनेंशियल ईयर के लिए एक्साइज पॉलिसी जारी कर दी है। हालांकि मौजूदा पॉलिसी में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन कुछ प्रोविजन नए जोड़े गए हैं। इसके साथ ही अब अप्रैल से चंडीगढ़ में शराब के रेट में बढ़ोतरी भी होगी।
चंडीगढ़ में मौजूदा रेट के 20 से 25 परसेंट तक शराब के रेट में फर्क पड़ेगा। इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इंडियन मेड फॉरेन लिकर या व्हिस्की के लिए एक्साइज ड्यूटी 20 परसेंट बढ़ाई गई है और इससे शराब के रेट में करीब 70 से 80 रुपए ज्यादा लगेंगे।
देसी शराब के लिए 17 परसेंट की ड्यूटी बढ़ाई गई है जिसका मतलब ये कि करीब 15 से 20 रुपए प्रत्येक बोतल में बढेंगे। अगले फाइनेंशियल ईयर 2019-2010 के लिए 600 करोड़ रुपए रेवन्यू एक्साइज से लाने का टारगेट रखा गया है जबकि मौजूदा साल में करीब 510 करोड़ रुपए प्रशासन को एक्साइज से इनकम हुई है।
अप्रैल मेंशराब के दामों में बढोतरी देखने को मिलेगी।शराब के रेट में अगर किसी ब्रांड की बोतल अभी जिसका रेट 380 रु. था तो इसका अप्रैल से करीब 450 रु. तक होगा। वहीं 600 रु. तक के ब्रांड का रेट करीब 700 रु. तक पहुंच जाएगा। इस बारे में लिकर कांट्रेक्ट्स की मानें तो ठेकों के रेट के बाद 20 से 25% तक शराब के रेट अप्रैल से बढ़ेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today