पानीपत.हड़ताल पर चल रहीं आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर की मंगलवार को चंडीगढ़ में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री के ओएसडी भूृपेश्वर दयाल से हुई बातचीत सिरे नहीं चढ़ पाई। अब आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन बुधवार को रोहतक में मीटिंग बुलाकर अगले आंदोलन की रणनीति की घोषणा करेंगी।
यूनियन की अध्यक्ष देवेंद्री शर्मा, महासचिव शकुंतला, राज्य नेताओं मधु शर्मा, उर्मिला, सरस्वती, रोशनी, कंचन, मलकीत, प्रोमिला, सरला व सीटू प्रदेश महासचिव जय भगवान मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री की बजाय सरकार की ओर से ओएसडी भूपेश्वर दयाल से मुलाकात कराई गई।
प्रतिनिधिमंडल से ओएसडी ने कहा कि आपकी कुछ मांगों पर कार्यवाही चल रही है। कुशल और अकुशल की कैटेगरी में डालने व पेंशन जैसे सवालों पर जवाब दिया कि अभी चर्चा चल रही है। यूनियन नेताओं ने कहा कि ओएसडी ने उन्हें बताया कि इन सभी मांगों पर 8 मार्च तक पूरी जानकारी मांगी गई है। इसके बाद ही कोई फैसला होगा। यूनियन ने कहा कि उन्हें केवल आश्वासन मिला है, लेकिन वह भी ठोस नहीं है। ऐसे में हड़ताल जारी रहेगी।
आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर ने 8 फरवरी से जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन शुरू किए। जब कहीं से सुनवाई नहीं हुई तो 20 फरवरी से हड़ताल शुरू कर दी। यूनियन के सदस्यों ने 2 मार्च को मुख्यमंत्री के करनाल, वित्त मंत्री के आवास व हरियाणा भवन, दिल्ली में प्रदर्शन किए थे।
ये हैं मांगें : प्रधानमंत्री ने सितंबर में आंगनबाड़ी वर्कर के मानदेय में 1500 और हेल्पर के मानदेय में 750 रुपए बढ़ोतरी की थी, उसे लागू किया जाए। साथ ही पूर्व में हुए समझौते के अनुसार सभी मांगें लागू की जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today