चंडीगढ़ (गौरव मारवाह).फ्लाइंग सिख और ओलंपियन मिल्खा सिंह जैसे स्टार एथलीट के नाम से पहचाने जाने वाले चंडीगढ़ शहर का एथलेटिक्स में लेवल काफी नीचे पहुंच गया है। शहर के पास अच्छे एथलीट्स तो हैं, लेकिन एक भी सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैकनहीं है।
मंगलवार को शहर में आई ओलंपियन और स्प्रिंट स्टार पीटी ऊषा भी इस बात को जानकर हैरान रह गईं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ जैसी मॉडर्न सिटी के पास एक भी सिंथेटिक ट्रैक नहीं है ये बात हैरान करने वाली है। चंडीगढ़ के पास चार एथलेटिक्स ग्राउंड हैं, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें सिंथेटिक ट्रैक में नहीं बदला गया।
इसी कारण चंडीगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन को मिली इंडियन ग्रैंड प्रिक्स की मेजबानी उन्हें पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में करनी पड़ रही है। चंडीगढ़ में सेक्टर-7, सेक्टर-42, सेक्टर-46 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के साथ साथ लेक क्लब पर भी जगह है, लेकिन सिंथेटिक ट्रैक नहीं। सेक्टर-7, सेक्टर-42 में ट्रैक का प्रपोजल गए एक साल हो गया है लेकिन अभी तक कोई काम आगे नहीं बढ़ा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today