सोफिया (बुल्गारिया). भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया और पूजा ढांडा ने यहां डेन कोलोव-निकोला पेट्रोव इंटरनेशनल मीट में स्वर्ण पदक जीते। इन दोनों के अलावा तीन अन्य भारतीय रेसलर्स ने रजत पदक जीते। विनेश फोगाट महिलाओं के 53 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में पहुंच गईं हैं।
-
बजरंग ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल के फाइनल में अमेरिका के जॉर्डन माइकल ओलिवर को 12-3 से हराया। बजरंग भी अपने तीनों मैच जीतने में सफल रहे। उन्होंने सेमीफाइनल में रूस के एडुअर्ड ग्रिगोरेव को हराया था।
-
2018 वर्ल्ड चैम्पियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पूजा ने 59 किग्रा फ्रीस्टाइल में कोई मैच नहीं गंवाया और गोल्ड मेडल जीता। वे तीनों मैच जीतने में सफल रहीं। इसी कैटेगरी में भारत की सरिता देवी ने सिल्वर हासिल किया।
-
65 किग्रा के फाइनल में रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक हार गईं। स्वीडन की हेना जोहानसन ने साक्षी को एकतरफा मुकाबले में 8-3 से हराया। साक्षी ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैम्पियन पेट्रा ओली को हराया था।
-
महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में विनेश ने अमेरिका की सारा एन हिलडेब्रैंडेट को हराया। अब फाइनल में उनका मुकाबला वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वालीं चीन की कियानयू पंग से होगा।
-
पुरुष वर्ग के 61 किग्रा वर्ग में संदीप तोमर को फाइनल में हार झेलनी पड़ी। उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। संदीप को कजाकिस्तान के नुरिस्लाम सानायेव ने 10-0 से हराया।