डेरा बाबा नानक.बॉर्डर एरिया के दौरे के दूसरे दिन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह डेरा बाबा नानक पहुंचे। बीएसएफ अधिकारियों के अलावा उन्होंने लोगों से भी मुलाकात की और उनकी मुश्कलें सुनीं।कैप्टन गांव हरुवाल के सरकारी स्कूल में छात्रों और किसानों से मिले।
बॉर्डर की ओर जाते रास्ते में टी-प्वाइंट पर भारी सुरक्षा में पब्लिक से भी मीटिंग की और उनके सवालों के जवाब दिए। यहां कैप्टन एक घंटा रहे। सीएम ने बताया, आज वह यह देखने के लिए आए हैं कि कहीं कोई तकलीफ में तो नहीं है लेकिन सभी से मिलकर उन्हें लगा है कि सभी तगड़े हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि कोई तकलीफ हो तो मंत्री रंधावा बैठे हैं, उन्हें बताएं।
वैसे तो हालात अब ठीक हैं लेकिन जे कुज गड़बड़ होई तां रंधावा साहब, मैंनू वी सद्द लेयो, ऐथे आके नाल ही खड़ांगा। उन्होंने कहा, उनके इस दौरे का मकसद लोगों और सुरक्षा बलों से मिलना और उनकी तकलीफों को सुनना है। सरकार हर मदद के लिए तैयार है। फिक्र न करें। इसके बाद कैप्टन ने डीबीएन टाउन पोस्ट पर बीएसएफ के डीआई राजेश शर्मा समेत कमांडेंट्स के साथ 45 मिनट तक मीटिंग की और उनका हौंसला बढ़ाया। कैप्टन ने जवानों को फल भी भेंट किए।
नर्सों ने छत से कूदकर किया अपना नुकसान :
मांगों को लेकर छत से कूदने वाली नर्सों के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि मांगे मनवाने का ये कोई हल नहीं है। वह क्यों अपना नुकसान करवा रहे हैं। वह खुद चाहते हैं कि हल निकले, लेकिन यह गलत तरीका है।
प्रकाश पर्व पर खुलेगा कॉरिडोर :
सीएम ने कहा, भारत-पाक के बीच थोड़ी-बहुत हलचल है, लेकिन 14 मार्च को कॉरिडोर संबंधी दोनों देशों की मीटिंग है। प्रकाश पर्व पर कॉरिडोर खोला जाएगा लेकिन पहले डेरा बाबा नानक का विकास किया जाएगा। सीएम ने बताया कि पहले पाकिस्तान ने कहा केवल 500 लोग ही करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए जाएंगे, लेकिन हमने 50 हजार श्रद्धालुओं की मांग रखी है। इसके लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today