गैजेट डेस्क. 2018 की चौथी तिमाही के दौरान बेची गईं स्मार्टवॉच में फिटबिट की हिस्सेदारी 12.7 फीसदी रही, जो 2017 की चौथी तिमाही की तुलना में करीब 3 गुना है। इस दौरान एपल 50.7 फीसदी स्मार्टवॉच की बिक्री करके पहले नंबर पर रहा। यह जानकारी रिसर्च फर्म स्ट्रैटजी एनालिस्ट की 27 फरवरी को जारी रिपोर्ट से सामने आई है।
-
दुनिया भर में 2018 की चौथी तिमाही के दौरान कुल 1 करोड़ 80 लाख स्मार्टवॉच की बिक्री हुई। 2017 की चौथी तिमाही के दौरान बेची गई कुल स्मार्टवॉच में एपल ने 1.16 करोड़ में 78 लाख की बिक्री की थी जो टोटल बिक्री का 67.2 फीसदी था। इस बार यह संख्या 18 फीसदी बढ़ कर 92 लाख हो गई। हालांकि, हिस्सेदारी में 17.5 फीसदी की तेज गिरावट हुई।
-
चौथी तिमाही में सैमसंग ने 24 लाख स्मार्टवॉच की बिक्री की जो कुल बिक्री का 13 फीसदी है। पिछले साल के मुकाबले सैमसंग की हिस्सेदारी में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान फिटबिट ने 23 लाख स्मार्टवॉच बेचीथी। चौथे नंबर पर गार्मिन नाम की कंपनी थी। एपल, सैमसंग, फिटबिट और गार्मिन का कुल शेयर 80 फीसदी से ज्यादा था। गार्मिन की हिस्सेदारी 6.1 (11 लाख स्मार्टवॉच की बिक्री) फीसदी है।
-
रिपोर्ट से सामने आया है कि 2018 के दौरान दुनिया भर में कुल 4.5 करोड़ स्मार्टवॉच की बिक्री की गई। यह अब तक का रिकॉर्ड है। पिछले साल कुल 1 करोड़ 77 लाख स्मार्टवॉच की बिक्री हुई थी। साल 2018 में बेचे गए कुल स्मार्टवॉच में एपल 2.25 करोड़ की बिक्री के साथ पहले स्थान (50 फीसदी) पर है। 2017 में एपल 60.40 फीसदी हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर थी। वहीं, फिटबिट 55 लाख स्मार्टवॉच की बिक्री के साथ दूसरे स्थान (12.2 फीसदी हिस्सेदारी) पर है। सैमसंग ने 53 लाख स्मार्टवॉच की बिक्री की और तीसरे नंबर (11.8 फीसदी हिस्सेदारी) पर रही। 2018 में बेची गई कुल स्मार्टवॉच में गार्मिन की हिस्सेदारी 7.1 फीसदी रही।
-
अलग-अलग कंपनियों की बिक्री
कंपनी 2017 की चौथी तिमाही में बिक्री 2017 के दौरान कुल बिक्री 2018 की चौथी तिमाही में बिक्री 2018 के दौरान कुल बिक्री एपल 7.8 17.7 9.2 22.5 फिटबिट 0.5 0.5 2.3 5.5 सैमसंग 0.6 3.1 2.4 5.3 गार्मिन 0.7 2.2 1.1 3.2 अन्य 2.0 5.8 3.2 8.5 कुल 11.6 29.3 18.2 45.0 बिक्री 10 लाख यूनिट में
अलग-अलग कंपनियों की हिस्सेदारी
कंपनी 2017 की चौथी तिमाही 2017 में हिस्सेदारी 2018 की चौथी तिमाही 2018 में कुल हिस्सेदारी एपल 67.2% 60.4% 50.7% 50.0% फिटबिट 4.3% 1.7% 12.7% 12.2% सैमसंग 5.2% 10.6% 13.2% 11.8% गार्मिन 6.0% 7.5% 6.1% 7.1% अन्य 17.2% 19.8% 17.4% 18.9% कुल 100.0% 100.0% 100.0% 100.0%