Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

पाक को जा रहा पानी रोकने को मकौड़ा पत्तन पुल पर डैम बनाएगा पंजाब, केंद्र से मांगे 412 करोड़

0
111

चंडीगढ़.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने के दिए बयान के बाद पंचायत मंत्री तृप्त रजिंदर बाजवा और जल संसाधन मंत्री सुखबिंदर सिंह सरकारिया ने गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने इस पानी को रोक कर राज्य की सिंचाई जरूरतों को पूरा करने के लिए मकौड़ा पत्तन पर नया डैम बनाने के लिए केंद्र सरकार से 412 करोड़ फंड की मांग की। दोनों मंत्रियों ने बताया कि रावी और उज्ज दरियाओं के संगम वाले स्थान पर बनाए जाने वाले इस डैम से पाक को जाने वाले तकरीबन 600 क्यूसिक पानी को सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।

100 गांवों और 6 कस्बों को पिलाया जा सकेगा पानी :दोनों मंत्रियों ने बताया कि इस डैम से 7 किमी. लंबी नई नहर निकाल कर यह पानी कलानौर-रमदास नहरी प्रणाली में डाला जायेगा। इससे सरहदी क्षेत्र में पड़ते सिंचाई सुविधा से वंचित तकरीबन एक लाख एकड़ रकबे की सिंचाई की जा सकेगी। इसके अलावा 100 गांवों और 6 कस्बों को साफ पेयजल मुहैया करवाया जा सकेगा। गडकरी ने इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति देते हुए इस स्कीम की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर भेजने को कहा जिससे इस राष्ट्रीय हित वाले प्रोजेक्ट को अमली जामा पहनाने से पहले इसका सभी पक्षों से तकनीकी निरीक्षण करवाया जा सके।

दिल्ली-कटरा हाईवे पंजाब के रास्ते निकालने की मांग :
पंजाब के मंत्रियों ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली से कटरा तक बनाए जाने वाले एक्सप्रेस हाईवे को अमृतसर -फतेहगढ़ चूडिय़ां-डेरा बाबा नानक और कलानौर से निकालने की भी विनती की। इसको डेरा बाबा नानक -करतारपुर साहिब कॉरिडोर से भी जोड़ा जा सकेगा। प्रस्ताव से सैद्धांतिक तौर पर सहमत होते अपने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि इस एक्सप्रेस-वे की पहली और इस नये प्रस्ताव के खर्च संबंधी तुलनात्मक रिपोर्ट तैयार करके पेश करने के लिए कहा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलते तृप्त राजिंदर बाजवा व सुखबिंदर सरकारिया।