हिसार/ सिरसा. दिल्ली स्थित डायरेक्टर जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इंटेलीजेंस यानि डीजीजीआई की टीम ने सोमवार को 19 से अधिक फर्मों पर छापे मारे। इस कार्रवाई के लिए 4 टीमें दिल्ली से हिसार, उकलाना और सिरसा पहुंचीं, जहां स्थानीय सीजीएसटी के अधिकारियों के साथ सुबह 11 बजे से कार्रवाई शुरू की। टीम के साथ सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान भी रहे। जीएसटी में मिली गड़बड़ियों के आधार पर कार्रवाई की गई। खबर लिखे जाने तक डीजीजीआई की टीम दस्तावेज खंगाल रही थी।
देश में कॉटन की गांठों की ट्रेडिंग करने वाली हिसार की काठ मंडी स्थित बड़ी फर्म तायल एंड संस पर टीम ने सबसे पहले छापेमारी की। यहां 15 अफसरों की टीम फर्म के व्यापारिक दस्तावेज खंगालती दिखाई दी। वहीं अनाज मंडी स्थित सुशील कुमार मुनीश कुमार की फर्म पर भी एक टीम पहुंची। इस फर्म पर यह दूसरा छापा है। इससे पहले आयकर विभाग ने भी 2 करोड़ रुपए का टैक्स भरवाया था। सिर्फ यहां ही नहीं बल्कि उकलाना में भी दो फर्मों पर छापा मारा गया।
सिरसा में यहां टीम ने खंगाला रिकाॅर्ड : अनाज मंडी में पदम कुमार-अमित कुमार फर्म, मदन लाल-नवीन कुमार, 3 नंबर दुकान, धीर कॉटन ट्रेडर्स, विपिन कॉटन, गणपति ट्रेडर्स, दीनदयाल-पुरुषोत्तम, जीएस ट्रेडिंग पर जाकर जांच की। यह टीमें सिरसा और हिसार में डायरेक्टर ऑफ जरनल जीएसटी इंटेलीजेंस नई दिल्ली के नेतृत्व में जांच कर रही थी। सिरसा में करीब 15 फर्मों के रिकाॅर्ड खंगाले गए।
पिछले कई दशकों से सिरसा में फर्जी फर्मों का खेल खेलने वालों के खिलाफ केंद्रीय जीएसटी की टीम ने कार्रवाई शुरू की है। डीजीजीआई की टीम सोमवार को सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के साथ सिरसा पहुंची। इस टीम ने मंडी में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की। छापे का मुख्य केंद्र जनता भवन रोड, अनाज मंडी, एडिशनल अनाज मंडी, कपास मंडी रहा। छापेमारी की सूचना पर सिरसा में फर्जी फर्म संचालकों में दहशत मच गई। सिरसा में 15 ट्रेडर्स के यहां देर रात तक कार्रवाई चलती रही। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग द्वारा फर्जी फर्मों के माध्यम से करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी के मामले में सिरसा का रूख किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today