गुड़गांव.सोहना के सिलानी गांव के चौराहे पर डॉक्टर महासिंह की हत्या के तीन आरोपियों को सोहना क्राइम ब्रांच की टीम ने सोनीपत से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने यह हत्या 25 लाख रुपए की सुपारी लेकर अहीर माजरा के सरपंच के कहने पर की थी।
सरपंच का डॉक्टर की पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का खुलासा भी आरोपियों द्वारा किया गया है। इस हत्याकांड को आरोपियों ने 7 अगस्त 2012 को अंजाम दिया था और तभी से ये आरोपी फरार थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पांच दिन के रिमांड के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है।
क्राइम ब्रांच सोहना के प्रभारी सतेंद्र ने बताया कि इनमें से एक आरोपी रिजवान को गन्नौर सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपने दो अन्य साथियों को भी इस मर्डर में शामिल होने की बात कबूली। पुलिस गत 20 फरवरी को ही विक्रम और जयदीप को भी सोनीपत से ही गिरफ्तार कर लिया। तीनों ही आरोपी मात्र आठवीं पास हैं।
सरपंच और डॉक्टर की पत्नी ने एक साथ की थी जेबीटी :एसीपी क्राइम शमशेर सिंह ने बताया कि सोनीपत के गांव अहीर माजरा के सरपंच धर्मबीर डॉक्टर महासिंह की पत्नी का क्लासमेट रहा था और उन्होंने जेबीटी भी एक साथ की थी। ऐसे में दोनों के बीच अफेयर था जिसके चलते धर्मबीर ने बदमाशों की मदद लेकर डॉक्टर महासिंह को ठिकाने लगाने के लिए 25 लाख रुपए की सुपारी दी थी।
जिनमें रिजवान निवासी खेड़ी गुर्जर, विक्रम व जयदीप शामिल थे। तीनों ने मिलकर डॉक्टर महासिंह की हत्या कर दी, लेकिन बदमाशों को सरपंच ने कहा था कि उसके साले की हत्या डॉक्टर महासिंह ने की है, जिसका बदला लेने के लिए वह उसकी हत्या करा रहा है।
इस पर बदमाशों ने 7 अगस्त 2012 को गांव सिलानी चौक पर डॉक्टर महासिंह निवासी मानूवास जिला मेवात की गोली मारकर उस समय हत्या कर दी जब वह अपनी दुकान का शटर बंद कर रहा था, लेकिन महासिंह का मर्डर पूरी तरह ब्लाइंड मर्डर माना गया और पुलिस को उस समय कोई क्लू नहीं मिल पाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today