गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी हुवावे ने रविवार को स्पेन के बार्सिलोना शहर में चल रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन ‘मैट एक्स’ लॉन्च कर दिया। ये स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा। इसकी कीमत 2,600 डॉलर (करीब 1.85 लाख रुपए) है, जो सैमसंग के फोल्डेबल फोन ‘गैलेक्सी फोल्ड’ से भी 44 हजार रुपए ज्यादा है। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की कीमत 1.41 लाख रुपए है।
हुवावे मैट एक्स की खास बात ये है कि बाहर की तरफ मुड़ता है, जिससे दो स्क्रीन बन जाती है। इसकी पहली स्क्रीन 6.3 इंच की है, जबकि दूसरी स्क्रीन 6.6 इंच की। इसे अनफोल्ड करने पर 8 इंच का टैबलेट बनाया जा सकता है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड अंदर की तरफ मुड़ता है, जिससे फोल्ड करने पर इसे 4.6 इंच के स्मार्टफोन और अनफोल्ड करने पर 7.3 इंच के टैबलेट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
-
हुवावे मैट एक्स
फोल्ड करने पर पहली स्क्रीन 6.3 इंच और दूसरी स्क्रीन 6.6 इंच की होती है। जबकि, बिना फोल्ड किए 8 इंच का टैबलेट बना सकते हैं। 6.6 इंच की स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1148×2480 है जबकि 6.3 इंच की स्क्रीन का रेजोल्यूशन 892×2480 है। वहीं, 8 इंच की स्क्रीन का रेजोल्यूशन 2480×2200 है।
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड
फोल्ड करने पर 4.6 इंच का स्मार्टफोन बन जाता है, जबकि खोलने पर 7.3 इंच का टैबलेट बन जाता है। 4.6 इंच की स्क्रीन का रेजोल्यूशन 840×1960 और 7.3 इंच की स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1536×2152 है। -
हुवावे मैट एक्स
इसमें हुवावे का किरिन 980 प्रोसेसर है। कंपनी का कहना है कि इससे 3 सेकंड में 1 जीबी की मूवी डाउनलोड हो सकेगी। इसका सिर्फ 5जी वैरिएंट ही लॉन्च किया गया है।सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड
इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया है। इसे 4जी एलटीई और 5जी के साथ दो वैरिएंट में उतारा गया है। -
हुवावे मैट एक्स
इसमें 8 जीबी की रैम और 512 जीबी का स्टोरेज है। मेमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं करता।सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड
इसमें 12 जीबी की रैम और 512 जीबी का स्टोरेज मिलता है। इसमें भी मेमोरी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है। -
हुवावे मैट एक्स
इसमें एक ही तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका इस्तेमाल फ्रंट और रियर कैमरे की तरह किया जा सकता है। इसमें 40+16+8 मेगापिक्सल का कैमरा है।सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड
इसमें कुल 6 कैमरे दिए गए हैं। इसमें 16+12+12 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे। अंदर की तरफ 10+8 मेगापिक्सल के दो कैमरे और फ्रंट के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। -
हुवावे मैट एक्स
इसमें 4,500 mAh की बैटरी है, जो हुवावे की 55W सुपर चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि इससे आधे घंटे में ही फोन 85% तक चार्ज हो जाएगा।सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड
इसमें दो बैटरी दी गई हैं, जिसकी कुल कैपेसिटी 4,380 mAh की है। ये फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।