गैजेट डेस्क. चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो के स्मार्टफोन जल्द ही ओवर द एयर चार्जिंग फीचर के साथ आ सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए टेक कंपनी एनर्जेस के साथ करार किया है। इस करार के बाद वीवो एनर्जेस के वाटअप चार्जिंग फीचर का इस्तेमाल अपने हैंडसेट में कर सकेगी।
15 फिट दूर होने पर भी होगी चार्जिंग: एनर्जेस वाटअप वायरलेस चार्जिंग तकनीक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करती है। इस तकनीक के साथ आने वाली डिवाइस को चार्जिंग पैड पर भी रखने के जरूरत नहीं होगी। इस फीचर वाले स्मार्टफोन को चार्जिंग बेस से 15 फिट तक की दूरी पर कहीं भी रखने पर ये चार्ज हो सकेंगे। वाटअप वायरलेस चार्जिंग तकनीक की मदद से 20 वाट तक की चार्जिंग पावर मिलेगी।
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में प्रदर्शित होगी तकनीक: इस फीचर के साथ वीवो के फोन कब मार्केट में आएंगे इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, ऐसी उम्मीद की जा रही है प्रतिद्वंदी कंपनियों पर बढ़त बनाने के उद्देश्य से वीवो जल्द ही इस फीचर के साथ फोन लॉन्च कर सकती है। एनर्जेस वाटअप चार्जिंग तकनीक को बार्सिलोना में चल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में प्रदर्शित करेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today