Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

बिना चार्जिंग पैड पर रखे वायरलेस चार्ज होंगे वीवो के फोन, टेक कंपनी एनर्जेस के साथ हुआ समझौता

0
163

गैजेट डेस्क. चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो के स्मार्टफोन जल्द ही ओवर द एयर चार्जिंग फीचर के साथ आ सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए टेक कंपनी एनर्जेस के साथ करार किया है। इस करार के बाद वीवो एनर्जेस के वाटअप चार्जिंग फीचर का इस्तेमाल अपने हैंडसेट में कर सकेगी।

15 फिट दूर होने पर भी होगी चार्जिंग: एनर्जेस वाटअप वायरलेस चार्जिंग तकनीक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करती है। इस तकनीक के साथ आने वाली डिवाइस को चार्जिंग पैड पर भी रखने के जरूरत नहीं होगी। इस फीचर वाले स्मार्टफोन को चार्जिंग बेस से 15 फिट तक की दूरी पर कहीं भी रखने पर ये चार्ज हो सकेंगे। वाटअप वायरलेस चार्जिंग तकनीक की मदद से 20 वाट तक की चार्जिंग पावर मिलेगी।

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में प्रदर्शित होगी तकनीक: इस फीचर के साथ वीवो के फोन कब मार्केट में आएंगे इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, ऐसी उम्मीद की जा रही है प्रतिद्वंदी कंपनियों पर बढ़त बनाने के उद्देश्य से वीवो जल्द ही इस फीचर के साथ फोन लॉन्च कर सकती है। एनर्जेस वाटअप चार्जिंग तकनीक को बार्सिलोना में चल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में प्रदर्शित करेगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

vivo tieup with energous for wattup wireless over the air charging technique