बीजिंग.चीन में डॉक्टरों ने 26 साल की एक युवती के बुरी तरह बिगड़े हुए चेहरे को 3-डी स्कैनिंग तकनीक की मदद से दोबारा नया बना दिया। नया चेहरा बनाने के लिए डॉक्टरों ने उसके सिर में 300 स्क्रू और स्टील की प्लेट डाली हैं। चेन लिदान नाम की युवती शिचुआन एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट थी। चार साल पहले एक होटल में कार्यक्रम के दौरान वह सातवीं मंजिल से गिर गई थी। इस हादसे में उसकी जान तो बच गई थी, लेकिन चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया था। वह ठीक से बोल भी नहीं पाती है। याद्दाश्त भी खो चुकी है।
वेस्ट चाइना अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि चेन की जान बचाने के बाद उसे नया चेहरा देने का काम सबसे मुश्किल था। शनिवार को उसे नया चेहरा दिया गया लेकिन वह खुद को पूरी तरह पहचान नहीं पाई। डॉक्टरों ने उसे पहले उसका पुराना चेहरा दिखाया। बाद में आईने में नया चेहरा भी दिखाया। चेन ने कहा कि वह पहले जैसे ही इस चेहरे में भी सुंदर लग रही है। डॉक्टरों ने बताया कि नया चेहरा देने के लिए चेन का दो साल तक इलाज चलता रहा। इस दौरान उसके चेहरे और सिर के उपरी हिस्से की 3-डी स्कैनिंग कर सबसे पहले उसके सिर के निचले हिस्से में स्टील की प्लेट रखी गई। उसके बाद चेहरे को नया आकार देने के लिए 26 बार ऑपरेशन किया गया। इसमें तीन सौ से ज्यादा स्क्रू और छोटी-छोटी कीलों का इस्तेमाल किया गया।
डॉक्टरों को उसकी खोपड़ी के नीचे स्टील की प्लेटें रखनी पड़ीं और सिर में 300 से अधिक स्टील की कीलें डालकर उसे एक नया चेहरा दिया गया। चेन जब हादसे में गिरी थी तब उसका एक ऑपरेशन दक्षिण चीन की सान्या में सिटी 425 अस्पताल में किया जा चुका था। उसके बाद यह अफवाह भी उड़ी थी कि चेन ने चेहरा बिगड़ने की वजह से सदमे की हालत में खुदकुशी करने की कोशिश भी की थी। हालांकि उसके परिवार ने इससे इनकार किया।
उधर,चेन लिदान को नया चेहरा मिलने के बाद उसके पिता चेन शेनचांग बहुत खुश हैं। उन्हें उम्मीद है कि उनकी बेटी की याद्दाश्त भी लौट आएगी। वे इस बात पर दुखी हैं कि पुलिस अब तक इस बात का पता नहीं लगा पाई कि चेन आखिर होटल की इमारत से गिरी कैसे। वे चाहते हैं कि इस बात की दोबारा जांच की जानी चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today