लॉस एंजिलिस (हॉलीवुड डेस्क).91वें एकेडमी अवॉर्ड्स ‘ऑस्कर’ 2019 के लाइव इवेंट में पुरस्कारों का ऐलान हो चुका है। इसमें भारतीय प्रोड्यूसर और मसान औरगैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्में बनाने वाली गुनीत मोंगा की फिल्म ‘पीरियड-एंड ऑफ सन्टेंस’ को ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। फिल्म ‘फ्री सोलो’ ने बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर का ऑस्कर जीता है। समारोह में कुल 24 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए जाएंगे।30 साल के बाद यह कार्यक्रमबिना किसी होस्ट के हो रहा है।
फिल्म पीरियड-द एंड ऑफ सेंटेंसभारत कीपृष्ठभूमि पर बनी है। इसे रयाक्ता जहताबची और मैलिसा बर्टन नेनिर्देशित कियाहै। यह फिल्म दिल्ली के पास हापुड़ में रहने वाली उन महिलाओं की कहानी है जो मासिक धर्म से जुड़ी रूढ़ियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती हैं।यह फिल्म इस कैटेगरी में ब्लैक शीप, एंड गेम, लाइफबोट और अ नाइट एट द गार्डन के साथ मुकाबला था।
इस वर्ष ऑस्कर अवॉर्ड्स कॉमेडियन केविन हार्ट होस्ट करने वाले थे, लेकिन समलैंगिकों के खिलाफ उनके ट्वीट्स के कारण हुए विवाद के चलते आयोजन से कुछ दिनों पहले उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। पिछले दो सालों में सेरेमनी जिम्मी किमेल ने होस्ट की थी।
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड सांइसेज ने 91वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन 23 जनवरीको अनाउंस किए थे। वेबरली हिल्स के सैम्युअल गोल्डविन थिएटर में कुमैल ननजियानी और ट्रैसी एलिस रॉस ने 24 कैटेगरी में यह नॉमिनेशन अनाउंस किए थे।
लाइव अपडेट्स
- फिल्म द ग्रीनबनी बेस्ट फिल्म
- रोमा के डायरेक्टर अल्फोंसो कुआरोन ने जीता बेस्ट डायरेक्टर काऑस्कर
- फिल्म बोहेमियन रैप्सॉडी के लिए रैमी मैलक ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड। रैमी ने भी गोल्डन ग्लोब में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता था।
- बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड ओलिविया कोलमेन को फिल्म द फेवरिट के लिए दिया गया।
- लेडी गागा को फिल्म ‘ए स्टार इज बार्न’ में गाए उनके गाने Shallow को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मिला ऑस्कर। लेडी गागा का यह करिअर का पहला ऑस्कर है।
- डायरेक्टर अल्फोंसो कुआरोन की मेक्सिकन फिल्म ‘रोमा’ ने बेस्ट फॉरेन फिल्म लैंग्वेज कैटेगरी और बेस्ट सिनेमाटोग्राफी में ऑस्कर जीता।वह पहले ऐसे डायरेक्टर हैं जिन्हें यह अवॉर्ड मिला
- ब्लैक पैंथर फिल्म के शानदार कॉस्ट्यूम्स के लिए रुथ कार्टर को ‘बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन’ अवॉर्ड मिला।
- हॉना बेचलर और जै हार्टको ब्लैक पैंथर के लिए प्रोडक्शन डिजाइन के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला।
- 48 साल की रेजीना किंग नेबेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। उन्हेंफिल्म इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक के लिए ऑस्कर मिला।
- बोहेमियन रैप्सॉडी ने जीता बेस्ट फिल्म एडिटिंग अवॉर्ड के लिए ऑस्कर।
- फिल्म ‘फ्री सोलो’ ने जीता बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर के लिए ऑस्कर मिला।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today