विशाखापट्टनम. भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में 16 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके साथ ही उनके टी-20 इंटरनेशनल में 51 विकेट हो गए हैं। उन्होंने 41वें मैच में यह आंकड़ा छुआ। वे इस फॉर्मेट में सबसे कम मैच खेलकर 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। रविचंद्रन अश्विन ने 42 टी-20 खेलकर अपने 50 विकेट पूरे किए थे।
-
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अपने चौथे ओवर की 5वीं गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब का विकेट लेने के साथ टी-20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट पूरे किए।
-
बुमराह टी-20 इंटरनेशनल में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले ऑफ स्पिनर अश्विन (52 विकेट) यह कारनामा कर चुके हैं।
-
वहीं, भारतीय कप्तान कोहली टी-20 इंटरनेशनल में किसी एक देश के खिलाफ 500 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 मैच में 512 रन हो गए हैं। इसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।