Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

सतना से 11 दिन पहले अगवा हुए 2 जुड़वां बच्चों की 20 लाख रु. फिरौती लेने के बाद हत्या

0
102

सतना. यहां से 12 फरवरी कोअगवा किए गए दो जुड़वां बच्चों शिवम और देवांग की शनिवार को हत्या कर दी गई। दोनों के शव उत्तरप्रदेश के बांदा में नदी के पास मिले। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख की फिरौती मिलने के बाद भी बच्चों की हत्या कर दी।

दोनों बच्चों की उम्र 5 साल थी। वे छुट्टी के बाद चित्रकूट के स्कूल से सतना वापस आ रहे थे। उस दौरान बदमाशों ने स्कूल बस से अगवा कर लिया। पूरी वारदात बस में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई थी। फुटेज में बदमाश रिवॉल्वर दिखाकर बच्चों का अपहरण करते नजर आए थे। पुलिस के मुताबिक- बदमाशों ने पहले बंदूक दिखाकर बस को रुकवाया और फिर दोनों बच्चों को बस से उठाकर ले गए। बच्चे चित्रकूट के सद्गुरु ट्रस्ट के एसपीएस स्कूल में पढ़ते थे।

बच्चों को बाइक पर बैठाकर फरार हुए थे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों ने पहले बस रुकवाई फिर हथियार लहराते हुए एक नकाबपोश बस में चढ़ा और दोनों बच्चों को उठाकर ले गया। बाद में बाइक में बच्चों को बैठाकर बदमाश भाग गए। वारदात के दौरान बस में अन्य बच्चे, चालक और कंडक्टर भी थे। लेकिन, बदमाशों के पास हथियार होने के चलते किसी ने भी घटना का विरोध नहीं किया।

बिजनेसमैन हैं पिता
बच्चों के पिता का नाम बृजेश रावत है। वह तेल व्यवसायी हैं। पुलिस ने बच्चों की तलाश के लिए टीमें गठित की थीं। यह भी कहा था कि जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया, उससे यह तय है कि बदमाश दोनों बच्चों को अच्छी तरह से पहचानते थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

madhya pradesh 2 kidnapped children killed by kidnappers news and updates
बच्चों को बाइक पर बैठाकर फरार हुए थे बदमाश।