Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

शोधकर्ताओं ने बनाया मेटल के समान मजबूत और रबर जैसा लचीला फाइबर, रोबोटिक्स-कपड़ों में होगा यूज

0
95

गैजेट डेस्क. वैज्ञानिकों ने एक ऐसा फाइबर विकसित किया है जो धातुओं के समान मजबूत और रबर के जैसे लचीला है। अमेरिका की नॉर्थ कैरोलीना स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस मैटेरियल को तैयार किया है। आने वाले समय में इसका इस्तेमाल सॉफ्ट रोबोट बनाने के साथ-साथ पैकेजिंग मैटेरियल और अगली पीढ़ी के कपड़ों को बनाने में किया जा सकता है।

  1. इस फाइबर को बनाने के लिए शोधकर्ताओं ने गैलियम मेटल के कोर का इस्तेमाल किया जिसके चारों तरफ लोचदार पॉलिमरकी एकखोल बनाई गई है।जब इस पर तनाव दिया जाता है तो गैलियम का कोर इसे मजबूती प्रदान करता है। बहुत ज्यादा तनाव होने पर मेटल कोर टूट जाता है। मेटल कोर के टूटने पर पॉलिमर से बनी खोल फैलने लगती है और फाइबर को टूटने से बचाती है। यह वैसी ही प्रक्रिया है जैसे मानव शरीर में टिश्यू टूटी हुई हड्डियों के साथ रखता है और अंगों को अलग नहीं होने देता।

  2. प्रोजेक्ट पर काम करने वाले प्रोफेसर माइकल डिकी इस फाइबर के बारे में रबर बैंड और मेटल की तार का इस्तेमाल करके समझाते हैं। वे कहते हैं कि रबर बैंड को काफी लम्बा खींचा जा सकता है लेकिन यह ज्यादा दबाव नहीं सह सकता। वहीं, मेटल के तार को फैलाने के लिए ज्यादा ताकत की जरूरत होती है लेकिन ज्यादा खींचने पर यह टूट जाता है। वे कहते हैं कि हमने दोनों के सर्वश्रेष्ठ संयोग से इस फाइबर को बनाया है।

  3. मेटल कोर होने के कारण अधिक दबाव देने पर यह रबर के जैसे यकायक न फैल कर आराम से फैलती है। डिकी बताते हैं कि खींचने पर यह बिना टूटे अपनी मूल लंबाई से 7 गुना तक फैल सकता है। रिसर्च के अनुसार, फाइबर में इस्तेमाल हुई धातु के बार-बार टूटने से ऊर्जा मुक्त होती है। ऐसे में इसका वजन भी कम होता जाता है। गैलियम विद्युत चालक मेटल है। ज्यादा तनाव के कारण टूटने के बाद इसकी चालकता खत्म हो जाती है। ऐसे में इसके कोर को पिघला कर फिर से इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

      researcher makes a fiber that has metal strength and rubber elasticity using gallium and polymer