Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

स्मार्टफोन में कितनी स्पीड से चलता है इंटरनेट, ट्राई की ऐप से चलेगा पता; ऐसे करें चेक

0
216

गैजेट डेस्क. अक्सर हम अपने फोन पर इंटरनेट की स्पीड को लेकर काफी कन्फ्यूजन की स्थिति में रहते हैं क्योंकि हमें यह नहीं पता होता कि कंपनी जितनी इंटरनेट स्पीड देने को दावा कर रही है उतनी स्पीड हमें स्मार्टफोन पर मिल भी रही है या नहीं। लोगो की इसी परेशानी को दूर करने के लिए टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने इंटरनेट स्पीड चेक करने के लिए नई ऐप को लॉन्च किया है जिसे ‘माय स्पीड’ नाम दिया है। इस ऐप का इस्तेमाल कर यूजर आसानी से फोन पर मिलने वाली डेटा स्पीड का पता लगा सकेगा।

क्या है माय स्पीड ऐप की खासियत…

  • ट्राई द्वारा लॉन्च की गई यह ऐप न सिर्फ डेटा स्पीड के बारे में जानकारी देगी बल्कि नेटवर्क कवरेज, नेटवर्क इंफॉर्मेंशन के साथ डिवाइस के लोकेशन के बारे में भी जानकारी देगी।
  • सबसे खास बात यह है कि ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को किसी भी तरह की पर्सनल डिटेल देने की जरूरत नहीं है।
  • इस ऐप से डेटा स्पीड का पता लगाकर आप अपने सर्विस प्रोवाइडर से इसकी शिकायत भी कर सकते हैं।

गूगल प्ले से करें डाउनलोड

ट्राई के द्वारा लॉन्च की गई माय स्पीड ऐप को एंड्रॉयड यूजर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे वहीं iOS यूजर एपल ऐप स्टोर से इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को सिर्फ ‘My Speed’टाइप कर सर्च करना होगा

Trai my speed aap

  1. माय स्पीड ऐप को इंटॉल करने के बाद इसे फोन पर ओपन करें।

  2. जरूरी परमिशन जैसे लोकेशेन और फोन कॉल को अलाऊ करें।

  3. इंटरनेट स्पीड चेक करने के लिए नीचें बाएं तरफ दी गई बटन पर क्लिक करें।

  4. इसके बाद ‘Begin Test’ बटन पर क्लिक करते ही स्पीड टेस्ट शुरू हो जाएगा।

  5. इसके बाद प्रोसेस के खत्म होने का इंतजार करें।

  6. रिजल्ट सेक्शन में जाने के लिए आपको ऐप में दिखाई दे रहे 3 हॉरिजॉन्टल बार पर क्लिक करना होगा।

  7. इसके बाद स्पीड टेस्ट के रिजल्ट आपको दिखाई देंगे।

  8. रिजल्ट पर क्लिक करते ही आपको स्पीड के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

      trai launched my speed aap to know smartphone internet speed, know basic steps about how its work