Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

सैमसंग कल लॉन्च करेगा गैलेक्सी सीरीज के फोन, तीन मॉडल संभावित; शुरुआती कीमत 60 हजार रुपए

0
114

गैजेट डेस्क. दक्षिण कोरियाई मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग कल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी एस 10 से पर्दा उठाएगी। यह लॉन्चिंग समारोह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में 20 फरवरी सुबह 11 बजे से शुरू होगा, उस समय भारत में 21 फरवरी कोरात के 12:30 बजे होंगे। हम बता रहेहैं कि इस फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन और इनकी कीमत के बारे में।

  1. कंपनी की तरफ से अभी फोन के मॉडल्स और कीमत केबारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, कुछ लीक रिपोर्ट्स स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत सामने लाने का दावा कर रहेहैं। इनके अनुसार कंपनी गैलेक्सी एस 10 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन मार्केट में उतारेगी। इनके नाम क्रमशः गैलेक्सी एस10 ई, गैलेक्सी एस10और गैलेक्सी एस10+ होंगे।

  2. इनमें से एस10 ई सबसे सस्ता और छोटा मॉडल होगा। इसमें 5.8 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होगा। वहीं गैलेक्सी एस 10 में 6.1 इंच की स्कीन मिलेगी। जबकि, गैलेक्सी एस10+ में 6.4 इंच की स्क्रीन होगी। गैलेक्सी एस10+ सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। गैलेक्सी सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी अपना पहला फोल्डेबल फोन भी लॉन्च कर सकती है।

  3. गैलेक्सी एस10 ई की कीमत 749 यूरो (करीब 60,000 रुपए) होगी। यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन को कनारी, यलो, प्रिज्म ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर वैरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें स्नैपड्रैगन 855 या Exynos 9820 का ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिल सकता है। इसके रियर में ड्युअल कैमरा और फ्रंट में सिंगल कैमरा संभावित है। यह एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा और इसमें 3,000mAh की बैटरी हो सकती है।

  4. गैलेक्सी एस10 में भी 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज रहेगी। इसकी कीमत 899 यूरो (करीब 72,000 रुपए) संभावित है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ग्रीन, व्हाईट और ब्लू कलर ऑप्शन में आ सकता है। यह फोन भी स्नैपड्रैगन 855 या Exynos 9820 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा (16+12+13MP) मिल सकता है। जबकि, फ्रंट में ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) फीचर वाला 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस संभावित है। इसमें 3,300mAh की बैटरी मिल सकती है।

  5. गैलेक्सी एस 10+ के 8 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होने की संभावना है। इसमें ग्राहकों को प्रिज्म ब्लैक, ग्रीन, पर्ल व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। इसकी कीमत 1,149 यूरो (करीब 93,000 रुपए) संभावित है।कंपनी इसमें भी दोनों स्मार्टफोन के जैसे स्नैपड्रैगन 855 या Exynos 9820 चिपसेट दे सकती है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा (16+12+13MP) मिल सकता है। वहीं, इसके फ्रंट में ड्युअल कैमरा संभावित है। स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

      Samsung galaxy s10 series smartphone launch feature specification and price