मोहाली.मोहाली के ओल्ड अमरटैक्स लाइट पॉइंट के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले फुटपाथ से टकराई, फिर करीब 7 फुट हवा में उछलती हुई एक पेड़ से सीधे जा टकराई। इससे मौके पर ही कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। कार चालक अंकुश गंभीर रूप से घायल है।
मृतकों की पहचान रविकांत निवासी रामपुर जाखड़ी, शिमला और ऊना निचला कोटला के योगेश शर्मा के रूप में हुई है। घायल अंकुश भी ऊना का रहने वाला है। पुलिस ने सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई कर मंगलवार को दोनों शवों का घरवालों को सौंप दिया है। तीनों दोस्त फेज-2 में किराए के मकान में रहते थे। वे इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8बी की तरफ कार में जा रहे थे। तीनों युवक इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8 में एक आईटी कंपनी में काम करते थे।
इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज राम दर्शन शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 5 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी पेड़ से टकराई है और तीन युवक उसमें तड़प रहे हैं। पुलिस पहुंची तो देखा कि कार चालक अंकुश बीच में फंसा हुआ था, जबकि रविकांत अचेत अवस्था में खून से लथपथ गिरा हुआ है। पिछली सीट पर बैठायोगेश भी खून में लथपथ था।
पुलिस पार्टी ने इन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन टक्कर से गाड़ी का इंजन पूरी तरह पीछे की तरफ आ चुका था। दोनों युवक इसमें फंसे हुए थे। पुलिस ने आगे की दोनों खिड़कियां काट कर दोनों को बाहर निकाला। करीब पौने घंटे बाद दोनों को बाहर निकाला गया। इससे पुलिस पहले ही पिछली सीट पर बैठे युवक को फेज-6 सिविल अस्पताल पहुंचा चुकी थी। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। अगली सीट पर बैठे युवकों को जब हॉस्पिटल ले जाया गया, तो वहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today