खेल डेस्क. लीग-1 के मुकाबले में पेरिस सेंट जर्मेन ने सेंट एटिएन्नेको 1-0 से हरा दिया। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हुआ। दूसरे हाफ में भी 27 मिनट बीत गए। तभी मैच के 73वें मिनट में किलियन एम्बाप्पे ने गोल कर पीएसजी को 1-0 की अहम बढ़त दिला दी। ये बढ़त मैच खत्म होने तक कायम रही। इस जीत के साथ ही पीएसजी के 23 मैच में 20 जीत के साथ 62 पॉइंट हो गए हैं और वह लीग टेबल में मजबूती से टॉप पर काबिज है।
-
इस मैच में पीएसजी के स्टार फुटबॉलर नेमार चोटिल होने के कारण नहीं खेल सके थे। एम्बाप्पे का ये इस सीजन के 18 मैच में 19वां गोल था। वे पिछले 45 साल में पहले फ्रेंच खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 18 मैच के बाद इतने गोल किए हैं। इटली लीग के एक अन्य मुकाबले में इंटर मिलान ने सैम्पडोरिया को 2-1 से हरा दिया।
-
मैच के 73वें मिनट में डेनिलो डी अम्ब्रोसियो ने गोल किया। 2 मिनट बाद ही सैम्पडोरिया की ओर से मानोलो गाबियादीनी ने गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। इसके तीन मिनट बाद ही इंटर के मिडफील्डर रादजा नाइंगगोलन ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। यही स्कोर अंत तक बरकरार रहा।