गन्नौर, सोनीपत.तीन दिवसीय एग्री समिट के आखिरी दिन सीएम मनोहरलाल ने कहा कि गहराते भू जल स्तर को देखते हुए नहरी सिंचाई और सूक्ष्म सिंचाई पर जोर दिया है। पानी नहीं पहुंच सकने वाली 300 टेलों में 293 पर पानी पहुंचाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्नौर में 600 एकड़ में इंटरनेशनल हार्टिकल्चर मार्केट के निर्माण पर 14 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
राष्ट्रपति ने कहा कि हरियाणा के उद्यमी किसान अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए हमें अनाज फल-फूल व डेयरी उत्पादन का प्रचुर मात्रा में उत्पादन कर रहे हैं। पशुपालन, मत्स्य पालन, मूर्गी पालन में भी किसानों ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गन्नौर में अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी में आयोजित एग्री लीडरशिप समिट के आखिरी दिन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। राष्ट्रपति ने कहा कि ईज आफ डूईंग बिजनेस के मामले में हरियाणा 14वें नंबर से तीसरे नंबर पहुंच गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today