चंडीगढ़. पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर पंजाब के बॉर्डर एरिया पर भी कड़े सुरक्षा प्रबंध कर दिए गए हैं। ये निर्देश गृह मंत्रालय को आईबी से मिली जानकारी के बाद जारी किए गए हैं। आईबी ने बॉर्डर एरिया होने के चलते पंजाब में भी पुलिस को चौकस रहने के निर्देश जारी किए हैं।
खास तौर पर बीएसएफ और बॉर्डर एरिया पर स्थित थाने और चौकियों को नाकेबंदी करने और रात की गश्त बढ़ाने को कहा गया है। जम्मू-और पंजाबी की सीमा पर हर वाहन की चेकिंग करने को कहा गया है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी आशंका जताई है कि पाकिस्तान आईएसआई के जरिये पंजाब में भी आतंकी गतिविधियां चलाने की फिराक में है।
इसके लिए पाकिस्तान ने आईएसआई के जरिये राज्य में गड़बड़ी फैलाने के लिए कश्मीरी आतंकियों का सहारा ले रहा है और पंजाब के पूर्व आतंकियों का भी सहयोग लेने की कोशिशों में है। इससे पंजाब पुलिस की खुफिया एजेंसी अलर्ट है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि रिपोर्ट सामने आई है कि पड़ोसी देश पंजाब में गड़बड़ी पैदा करने की कोशिशों में हैं।
पंजाब पुलिस की ओर से अब तक 28 आतंकवादी ग्रुपों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने भी अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन, पठानकोट, गुरदासपुर, फिरोजपुर के रेंज अफसर और जिलों के एसएसपी से सुरक्षा प्लान तैयार करने को कहा है ताकि किसी भी तरह की आतंकी कार्रवाई को फेल किया जा सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today