मुंबई. आरबीआई ने गोपनीय रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर यस बैंक के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। यस बैंक ने शुक्रवार को खुद यह जानकारी दी। बैंक ने बुधवार को बताया था कि उसे आरबीआई की तरफ से 2017-18 की रिस्क असेसमेंट रिपोर्ट मिल गई है। उसे बैंक द्वारा घोषित एनपीए के आकलन में कोई अंतर नहीं मिला। रिपोर्ट सार्वजनिक करने को आरबीआई ने नियमों का उल्लंघन बताया है।
-
आरबीआई का कहना है कि निल डायवर्जेंस (एनपीए के आकलन में फर्क नहीं मिलना) कोई उपलब्धि नहीं है जिसे प्रकाशित किया जाए। इस बारे में यस बैंक ने जो प्रेस रिलीज जारी किया है उसे गंभीरता से लिया जा रहा है और बैंक के खिलाफ रेग्युलेटरी एक्शन लिया जा सकता है।
-
आरबीआई का कहना है कि निल डायवर्जेंस (एनपीए के आकलन में फर्क नहीं मिलना) कोई उपलब्धि नहीं है जिसे प्रकाशित किया जाए। इस बारे में यस बैंक ने जो प्रेस रिलीज जारी किया है उसे गंभीरता से लिया जा रहा है और बैंक के खिलाफ रेग्युलेटरी एक्शन लिया जा सकता है।
-
आरबीआई के मुताबिक रिस्क असेसमेंट रिपोर्ट में यस बैंक की कार्य प्रणाली की खामियों का भी उल्लेख है। ऐसे में रिपोर्ट के सिर्फ एक हिस्से का खुलासा कर यस बैंक ने लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है।
-
यस बैंक ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया था कि उसकी प्रोविजनिंग को आरबीआई ने सही पाया है। इस खबर के बाद गुरुवार को यस बैंक के शेयर में 32% तेजी आई थी। इससे मार्केट कैप में 12,025 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ था।