गैजेट डेस्क. वीवो इंडिया ने हाल ही में अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन वीवो V15 Pro कावीडियो टीजर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जारी कर दिया है। इसे 20 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 32 मेगापिक्सल को पॉप अप सेल्फी कैमरा है। सेफ्टी के लिए इसमेंइन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
EPIC FAILS 😟 to LOL 😬 moments, #GoPop smiles with your best friends on the all-new #VivoV15Pro with 32 MP Pop-up Selfie Camera. Launching on 20th February.
Share your favourite BFF Goals selfies in the comments below. pic.twitter.com/0cNi1EEMCX
— Vivo India (@Vivo_India) February 15, 2019
इस स्मार्टफोन का टीजर अमेजन और फ्लिपकार्ट परदिखाया जा चुका है, जिससे यह कहा जा सकता है कि स्मार्टफोन दोनों ही वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा। दोनों ही वेबसाइटों पर ‘Notify Me’ का बटन लाइव है। इसे खरीदने के इच्छुकग्राहक वेबसाइट पर अपनारजिस्ट्रेशन कर फोन की सेल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह पहली बार नहीं है जब कंपनी ने फोन का वीडियो टीजरसोशल मीडिया पर शेयर किया है। इससे पहले भी वीवो V15 Pro का वीडियो टीजर शेयर कर चुकी है जिसमें फोन के रियर ट्रिपल कैमरा पर काफी फोकसकिया गया था। कंपनी इस फोन का प्रमोशन करने के लिए ऑनलाइन कॉन्टेस्ट का आयोजन कर चुकी है।
#ContestAlert Be the first to own a #V15Pro, get invited to its launch and win goodies bags!
Spot, Click, share “#GoPop” signal. Don’t forget to tag us.
Delhi – 9th to 12th Feb
Mumbai – 9th to 11th Feb
Pune – 9th to 11th FebCheck TnC here: https://t.co/mA3OtgVUqD pic.twitter.com/Y52p4Wha0A
— Vivo India (@Vivo_India) February 9, 2019
फोन में क्या है खास…
- वैसे तो फोन की फीचर्स की पुष्टि इसकी लॉन्चिंग के बाद ही हो पाएगी लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 6.39 का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले पैनल होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर होगा।
- इसे 6 जीबी और 128 जीबी रैम ऑप्शन के साथ बाजार में पेश किया जा सकता है।
- इस स्मार्टफोन में 3700 mAh का बैटरी पैक मिल सकता है जिसमें ड्युअल इंजन फास्ट चार्जिंगटेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- फोन में ट्रिपलAI कैमरा सेटअप दिया गया है जो इस वीडियो टीजर में भी देखा जा सकता है। इसमें 48 मेगापिक्सल सेंसर है हालांकि बाकी दो कैमरों कितने मेगापिक्सल के होंगे इसकी पुष्टी फिलहाल नहीं हो पाई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें 8MP का सेकेंड्री सेंसर और 5MP का तीसरा सेंसर हो सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today