चंडीगढ़ (ललित कुमार).पटियाला स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कालेज और राजेंद्रा अस्पताल को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस अरुण पल्ली की खंडपीठ ने मामले पर 25 फरवरी के लिए अगली सुनवाई तय करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।
जिला संगरुर निवासी जसपाल सिंह की तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया कि कालेज कम अस्पताल का ज्यादातर काम पुरानी अनसेफ बिल्डिंग में ही हो रहा है। नई मार्डन बिल्डिंग की पहली मंजिल में आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) को ही शिफ्ट किया गया है। 17 दिसंबर 2018 को लीगल नोटिस देकर कालेज व अस्पताल के सभी कामकाज नई मार्डन बिल्डिंग में शिफ्ट किए जाने की मांग की गई थी लेकिन कोई जवाब ही नहीं दिया गया। याची के वकील एचसी अरोड़ा ने कोर्ट को जानकारी दी कि 31 दिसंबर 2018 को नियो नेटल इंटेसिव केयर यूनिट की छत से कुछ स्लैब भी गिरी। खुशकिस्समती रही कि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। अरोड़ा ने इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को भी कुछ फोटो भी भेजी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today