चंडीगढ़. चंडीगढ़ में एक हैरतअंगेज करता किडनैपिंग का मामला सामने आया है। जहां कार सवार चार बदमाशों ने एक युवक को पहले तो किडनैप किया और फिर उसके साथ मारपीट की।पर वह ज्यादा देर उनके चंगुल में नहीं रहा। घटना के महज 15 मिनटबाद ही पीड़ित किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से बच निकलने में कामयाब हो गया। मामले में सेक्टर-31 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साजिशन किडनैपिंग करने और मारपीट करने की धारा के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और अभी ये भी साफ नहीं हो पाया है कि किडनैपिंगके पीछे की वजह क्या है। वारदात में इस्तेमाल कार को हल्लोमाजरा से पुलिस ने बरामद कर लिया है। किडनैपिंग करने वाले आरोपियों की पहचान कालू, साहिल, जैक्सन और गौरव के रूप में हुई है जबकि सुंडी और जोसेफ इसके शड्यंत्र में शामिल है।
बताया गया कि रामदरबार फेजएक का रहने वाला 21 साल का विनोद बतौर ड्राइवर नौकरी करता है। गुरुवार को वह रामदरबार फेज दो में अपने दादा दादी के घर गया था। वहवहां रात को रुका और शुक्रवार सुबह 9 बजे पैदल अपने घर के लिए जा रहा था। इस दौरान जब वह गुग्गा माड़ी फेज दो रामदरबार के पास पहुंचा तो यहां पर एक कार में सवार चार लोग आए। कार को साहिल ड्राइव कर रहा था। साहिल ने विनोद को आवाज लगाई। जब वह उसके पास गया तो कार में मौजूद दूसरा लड़का कालू बाहर आया और उसने विनोद के माथे पर मुक्का मारा। मुक्का पड़ने पर विनोद को चक्कर आ गया। इसके बाद गौरव और जैक्सन भी कार से उतर गए और उसे जबरन कार में बिठा लिया। विनोद ने चिल्लाने की कोशिश की लेकिन तब तक आरोपियों ने कार को भगा लिया।
ऐसे भागने में हुआ कामयाब
इसके बाद चलती हुई कार में साहिल ने सुंडी को फोन किया और विनोद की किडनैपिंग के बारे में बताया। जिस पर सुंडी ने बोला कि वह जोसेफ से पूछकर बताएगा कि विनोद को कहां पर लेकर जाना है। इसके बाद सुंडी ने दोबारा कॉल कर बोला कि विनोद को जीरकपुर स्थित उनके फ्लैट पर ले आए। इसके बाद उनका प्लैन बदल गया और वह विनोद को लेकर मशाल फैक्टरी में पहुंचे जहां पर उसे फैक्टरी में बंद करना था। इस बीच उन्होंने विनोद के साथ मारपीट शुरू कर दी। पर विनोद मौके से भागने में कामयाब होगया। आरोपियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन तब तक विनोद का शोर सुनकर लोग जमा होने शुरू हो गए और वह मौके से फरार हो गए। घटना के बाद जानकारी पुलिस को दी गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today