गैजेट डेस्क. वैलेंटाइन डे को ध्यान में रखते हुए सैमसंग ‘बेस्ट डेज़’ ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत गैलेक्सी नोट 9 और गैलेक्सी S9+ पर 8 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। सैमसंग के इस ऑफर में इन दोनों स्मार्टफोन्स पर 9 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इसके साथ ही 24,990 रुपए की गैलेक्सी स्मार्टवॉच को 9,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। सैमसंग के अलावा फ्लिपकार्ट पर भी ‘I Love Mi Days’ सेल शुरू हो गई है जो 11 से 13 फरवरी तक चलेगी। इस सेल में श्याओमी के स्मार्टफोन्स, टीवी और अन्य प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिल रहा है।
-
सैमसंग की बेस्ट डेज़ सेल में गैलेक्सी नोट 9 और गैलेक्सी S9+ पर 7 हजार रुपए का कैशबैक मिल रहा है। सेल के दौरान गैलेक्सी नोट 9 के 8 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 7 हजार रुपए के कैशबैक के साथ 77,900 रुपए में खरीद सकते हैं जबकि इसकी असली कीमत 84,900 रुपए है।
-
वहीं, गैलेक्सी S9+ के सभी वैरिएंट पर 7 हजार रुपए का कैशबैक मिल रहा है। कैशबैक के बाद इसके 64 जीबी वैरिएंट को 57,900 रुपए, 128 जीबी वैरिएंट को 61,900 रुपए और 256 जीबी वैरिएंट को 65,900 रुपए में खरीद सकेंगे।
-
इस सेल के दौरान एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है। गैलेक्सी नोट 9 की खरीदी पर 6 हजार रुपए और गैलेक्सी S9+ की खरीदी पर 4 हजार रुपए का एडिशनल कैशबैक मिलेगा। लेकिन वैलेंटाइन डे पर इस खास ऑफर के तहत एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर गैलेक्सी नोट 9 की खरीदी पर 8 हजार रुपए और S9+ की खरीदी पर 6 हजार रुपए का कैशबैक मिलेगा।
-
वहीं, फ्लिपकार्ट पर श्याओमी के प्रोडक्ट पर कैशबैक और डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल में रेडमी नोट 6 प्रो पर 3 हजार रुपए और पोको F1 पर 6 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। रेडमी नोट 6 प्रो के 4 जीबी रैम वाले वैरिएंट को 3 हजार रुपए के डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपए और 6 जीबी रैम वैरिएंट को 14,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
-
इसी तरह से रेडमी 6 के 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 7,999 रुपए में खरीद सकते हैं जबकि इसकी कीमत 8,499 रुपए है और इसके 3 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 8,499 रुपए में खरीद सकते हैं जिसकी असली कीमत 10,499 रुपए है।
-
वहीं, रेडमी नोट 5 प्रो को 4 हजार रुपए के डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, पोको F1 का 6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज को 17,999 रुपए जबकि 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 20,999 रुपए और 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 24,999 रुपए में खरीद सकते हैं। पोको F1 के 64 जीबी वैरिएंट की असली कीमत 21,999 रुपए, 128 जीबी वैरिएंट की असली कीमत 24,999 रुपए और 256 जीबी वैरिएंट की असली कीमत 30,999 रुपए है।