पानीपत। कोहंड फ्लाईओवर पर गुरुवार को हुए कार हादसे में पानीपत के तीन परिवारों के चिराग बुझ गए, जबकि चौथे परिवार का बच्चा दिल्ली के एक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। हरियाणा में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों में 55% युवा हैं, जबकि देश में यह आंकड़ा 46% है।
इन हादसों का बड़ा कारण तेज रफ्तार है। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के मुताबिक, ओवरऑल सड़क हादसों में 35% में दोपहिया वाहन शामिल हैं। ज्यादातर केस कारों और भारी वाहनों से जुड़े हैं। विशेषज्ञ कहते हैं, युवाओं की रैश ड्राइविंग पर निगरानी जरूरी है। परिजनों, टीचरों, पुलिस तक सभी को एकजुट होना होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today