एंटरटेनमेंट डेस्क. कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) का एक नया गाना सामने आया है। गाने के बोल है 'छट गए है बदरा सारे उजाला है हुआ…'। दीपक ने गाने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- 'लो जी आ गया 'सुनो सुनो..'। मेरे यू ट्यूब चैनल पर जाइए देखिए और शेयर मारिए'। गाना सुनकर फैन्स दीपक की खूब तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि दीपक के साथ अनुषा शर्मा ने भी गाना गाया है। ये गाना फिल्म 'सखा' का है, जिसके डायरेक्टर प्रांशु श्रीवास्तव हैं। एक फोन ने बदली थी दीपक की किस्मत…
– दीपक ने एक इंटरव्यू में बताया था- 'डायरेक्टर अनुराग बसु के एक फोन ने उनकी जिंदगी बदल दी थी। 3 मिनट 48 सेकंड की इस बातचीत में मैं काफी भावुक हो गया था'।
– अनुराग ने उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में गाने का मौका दिया। हालांकि, इस बिग ब्रेक के बाद भी 7 साल तक दीपक बेरोजगार रहे।
उधार के पैसे से दिए ऑडिशन
बिग बॉस के फिनाले में दीपक के पिता पंकज ठाकुर (Pankaj Thakur) ने कहा था- मैंने 3 हजार रुपए उधार देकर उसे दिल्ली ऑडिशन के लिए भेजा था। आज मेरे बेटे की वजह से मुजफ्फरपुर के कलेक्टर और बड़े अफसर तक मुझे जानते हैं। उन्होंने कहा था- अगर हर गांव में दीपक जैसा पांच लड़का भी हो तो पूरे देश की हालत बदल जाएगी। बता दें कि दीपक ने20 लाख रुपए लेकर बिग बॉसक्विट किया था।
क्या है क्वालीफिकेशन ?
– 2017 में बिहार में आई बाढ़ में दीपक के परिवार को काफी नुकसान हुआ था। इसकी वजह से उन्हें अपना पैतृक घर छोड़ना पड़ा था। पूरा परिवार मुजफ्फरपुर में किराए पर रहने लगा।
– दीपक ने मुजफ्फरपुर के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद एलपी शाही कॉलेज, मुजफ्फरपुर से 12th करने के बाद एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से BBA किया।
– हालांकि, परिवार की माली हालात ठीक नहीं होने के कारण उन्हें MBA से ड्रॉपआउट होने पड़ा। इसके बाद दीपक म्यूजिक पर फोकस करने लगे। उन्होंने डॉक्टर संजय कुमार संजू से म्यूजिक सीखा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today