अजनाला.कस्बा अजनाला में सोमवार को तेज रफ्तार प्राइवेट बस की टक्कर से बीएसएफ का ट्रक पलट गया। हादसे में एक जवान की मौत हो गई, जबकि 13 जख्मी हो गए हैं। इन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वाला 33 वर्षीय जवान गिरिवर सिंह सीकर ( राजस्थान) का रहने वाला था।
जवानों के मुताबिक वह अपने ट्रक में पंजगराईं से बेस कैंप अजनाला आ रहे थे। गांव नानकपुरा थेह के पास पीछे से आई तेज रफ्तार निजी बस ने टक्कर मार दी। ट्रक पलटियां खाते हुए खेत में जा गिरा। ट्रक में कुल 16 जवान सवार थे। आसपास के लोगों ने ट्रक को सीधा कर सभी जवानों को बाहर निकाला। हादसे में ड्राइवर और एक कांस्टेबल सुरक्षित रहे जबकि 14 अन्य जख्मी हो गए। इनमें से एक को बीएसएफ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, बाकी 13 को अमृतसर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां गिरिवर सिंह ने दम तोड़ दिया।
ब्रेक की बजाय एक्सीलेटर दबा दिया, ड्राइवर गिरफ्तार :
बस बाबा बुड्ढा साहिब बस सर्विस की है। पता चला कि ड्राइवर पहले से बस तेज चला रहा था। ट्रक को देख हड़बड़ाहट में ब्रेक की जगह पैर एक्सीलेटर पर पड़ गया। पुलिस ने बस ड्राइवर दरिया मूसा निवासी जसपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बस में 30 सवारियां थीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today