फरीदकोट (परविंदर अरोड़ा).बहबल कलां गोलीकांड में 27 जनवरी को गिरफ्तार किए मोगा के पूर्व एसएसपी चरणजीत शर्मा को फरीदकोट कोर्ट ने तीन दिन के रिमांड पर एसआईटी को सौंप दिया। एसआईटी ने 8 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया था।
एसआईटी की ओर से असिस्टेंट जिला अटार्नी ने कोर्ट को बताया कि गोलीकांड की एफआईआर नंबर 129 में पुलिस वाहन पर बारह बोर की बंदूक से फायर किए जाने का उल्लेख है जबकि सबूतों के अनुसार पुलिस ने ही वाहन क्षतिग्रस्त किया है।
ऐसे में चरणजीत शर्मा से पुलिस वाहन पर गोली चलाने वाली राइफल संबंधी पूछताछ के लिए 5 दिन का रिमांड दिया जाए। अब मामले की अगली सुनवाई सात फरवरी को होगी। उधर पेशी के बाद एसएसपी कपूरथला सतिंदर पाल सिंह ने बताया कि एसआईटी जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट बनाकर अदालत में चालान पेश कर देगी ।
वकीलों ने सेहत का हवाला दे रिमांड का विरोध किया :
रिमांड का विरोध करते हुए बचाव पक्ष के वकीलों ने बताया कि एसआईटी अपने स्तर पर पुलिस गाड़ी पर हुई फायरिंग का उल्लेख कर थाना बाजाखाना में दर्ज एफआईआर के साक्ष्यों को प्रभावित करना चाहती है। उन्होंने चरणजीत शर्मा की खराब सेहत का हवाला देते हुए बताया कि उनकी कुछ समय पहले एंजियोप्लास्टी हुई है और अब तक के रिमांड के दौरान भी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कालेज अमृतसर ले जाना पड़ा जहां डॉक्टरों ने बाइपास सर्जरी की सलाह दी। ऐसे में यदि एसआईटी की हिरासत के दौरान उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसे पुलिस हिरासत में हुआ नुकसान माना जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today