अमृतसर.दरबार साहिब कॉम्प्लेक्स में फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगने के कारण आसपास के इलाकों में शूटिंग किए जाने का चलन बढ़ रहा है, लेकिन इस कारण आम लोगों और श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को भी माई सेवां और साथ लगते कुछ बाजारों में रास्ता रोककर सोनाक्षी की फिल्म की शूटिंग की गई। इसके लिए सुबह से दोपहर बाजारों से लाेगों का आवागमन बंद रखा गया, लेकिन यह सब नगर निगम की मंजूरी के बिना ही किया गया।
बाजार माई सेवां के दुकानदार अमन और सुखराज सिंह ने बताया कि सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो रास्ता रस्सी लगाकर बंद कर रखा था। फिल्म के यूनिट के लोगाें ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया। पहले तो यूनिट के लोग कहते रहे कि सिर्फ एक घंटे की शूटिंग है, लेकिन 12 बजे तक शूटिंग हुई और तब तक के लिए दुकानें और रास्ते बंद रहे। इससे आम लोग ही नहीं बल्कि श्रद्धालु भी प्रभावित हुए।
मर्यादा के मद्देनजर एसजीपीसी ने दरबार साहिब कॉम्प्लेक्स में शूटिंग पर रोक लगा रही है। नतीजतन शूटिंग बाहर कर ली जाती है और मुंबई में दरबार साहिब का पोस्टर तैयार करके शूटिंग पूरी कर ली जाती है। जॉइंट कमिश्नर नीतीश सिंगला का कहना है कि शूटिंग की परमिशन उनके जरिए ही लेनी थी, लेकिन ली नहीं गई। वह इस मामले में कार्रवाई करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today