Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतरीं; 7 की मौत, 24 जख्मी

0
131

पटना. बिहार के हाजीपुर में रविवार तड़के 12487 सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। 24 जख्मी हुए हैं। रेलेवे ने मृतकों के परिजन का 5-5 लाख, गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही घायलों को इलाज का खर्च रेलवे उठाएगा।

हेल्पलाइन नंबर
सोनपुर : 06158221645
हाजीपुर : 06224272230
बरौनी : 06279232222

पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने बताया कि यह ट्रेन बिहार के जाेगबनी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही थी। हादसा तड़के 3:58 बजे हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदोई बुजुर्ग स्टेशन के बीच हुआ। यात्रियों का आरोप है किकटिहारके पास कपलिंग में कुछ दिक्कत आई इसके बाद भी ट्रेन का रवाना कर दिया गया

एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें लगीं बचाव के काम में

पटरी से उतरे कोचों में एस-7, एस-8, एस-9, एस-10, एक जनरल कोच और एक एसी (बी3) भी शामिल हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को बचाव के काम में लगाया गया है। रेलवे एक्सीडेंट मेडिकल वैन के साथ डॉक्टरों-अधिकारियों की टीम मौके पर है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासन को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

पटरी से उतरे कोचों में एस-8, एस-9, एस-10 औरी एसी (बी3) भी शामिल हैं।
हादसे के चलते फिलहाल इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है।
Five coaches of Seemanchal Express derailed in Vaishali
Five coaches of Seemanchal Express derailed in Vaishali
Five coaches of Seemanchal Express derailed in Vaishali
Five coaches of Seemanchal Express derailed in Vaishali