हरिके पत्तन, (तरनतारन) . टूरिज्म मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू ने हरिके वेटलैंड को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ वेटलैंड बताते हुए ऐलान किया है कि अगले तीन बरसों में इसका कायाकल्प किया जाएगा। ब्यास दरिया में 5 से 15 के बीच इंडस डॉल्फिन देखी गई हैं। इन्हें देखने सैलानी आते हैं मगर ये डॉल्फिन बहुत कम नजर आती हैं।
पंजाब में घड़ियालों की संख्या काफी है। टूरिज्म महकमा जल्दी ही छतबीड़ चिड़ियाघर से कुछ घड़ियाल पाकिस्तान भेजकर वहां से 150 इंडस डॉल्फिन मंगवाएगा और वेटलैंड और हरिके झील में छोड़ेगा। सिद्धू शनिवार को हरिके पत्तन स्थित वेटलैंड में टूरिज्म डिपार्टमेंट, वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी और पंजाब सरकार की ओर से वर्ल्ड वेटलैंड-डे पर आयोजित प्रोग्राम में बोल रहे थे।
सिद्धू ने कहा कि पंजाब में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 1200 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। सिर्फ हरिके वेटलैंड और बर्ड सेंक्चुरी में ही 150 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं। हरिके वेटलैंड में इस साल रिकॉर्ड 1 लाख 25 हजार प्रवासी पक्षी पहुंचे हैं। इस वेटलैंड में बहुत ज्यादा कैट फिश हैं जो पक्षियों को नुकसान पहुंचाती हैं। इन कैट फिश को कहीं और शिफ्ट किया जाएगा। इस प्रोग्राम में जीरा के कांग्रेसी विधायक कुलबीर सिंह जीरा, पट्टी के विधायक हरमिंदर सिंह गिल के अलावा टूरिज्म महकमे और वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी के अधिकारी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today